दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा को कौशल विकास व उद्यमशीलता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार
11-Jun-2022 6:40 PM
दंतेवाड़ा को कौशल विकास व उद्यमशीलता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दन्तेवाड़ा, 11 जून। दंतेवाड़ा जिला को कौशल विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार शुक्रवार को नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह के दौरान दिया गया।

कार्यक्रम में दंतेवाड़ा सीईओ आकाश छिकारा को सेक्रेटरी कौशल विकास और उद्यमशीलता राजेश अग्रवाल तथा ज्वाइंट सेक्रेटरी कौशल विकास और उद्यमशीलता अनुराधा वेमुरी की मौजूदगी में अवॉर्ड दिया गया।

ज्ञात हो कि इस अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से दो जिलों दंतेवाड़ा, महासमुंद का चयन किया गया था। दंतेवाड़ा जिले में कौशल विकास और उद्यमशीलता के क्षेत्र में नवाचार और स्वरोजगार की दिशा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दंतेवाड़ा जिला को अवार्ड फॉर एक्सीलेंस पुरस्कृत किया गया। दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जनजातीय आदिवासी बहुजन क्षेत्र होने पर भी इन क्षेत्रों में बेहतर क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये गये। जिसके तहत जिले के विकास में आज लोग स्वावलम्बन का अवसर प्राप्त कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में गरीबी उन्मूलन के तहत पूना माड़ाकाल दन्तेवाड़ा का सपना साकार हो रहा है। इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिले में लोगों को रोजगार, स्वरोजगार से जोडऩे सर्वप्रथम बेसलाइन सर्वे किया गया। जिसमें अति निम्न वर्गीय, मध्यम वर्गीय परिवारों का चिन्हांकन किया गया। तत्पश्चात अनुकरणीय पहल से दंतेवाड़ा जिले के लोगों के लिए रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे विशेष प्रयासों के बदौलत आज लोगों को आजीविका से जोड़ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान की गई है। श्री सोनी के नेतृत्व में अनवरत प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को मिला।

कलेक्टर श्री सोनी के मार्गदर्शन में रोजगार सृजन कर लोगों को व्यवसाय से जोड़ उनको गरीबी उन्मूलन के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे रोजगार से जुड़े लोग अन्य लोगों को भी उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रहे हैं। पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा के तहत क्षेत्र में श्री सोनी द्वारा जिले में किए गए प्रयासों के कारण जिले में इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हुए। गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में कई नवाचारों को दंतेवाड़ा जिले ने अपनाया है और आज उस पथ की ओर अग्रसर हैं जहाँ जागरूकता के साथ लोग स्वरोजगार से जुड़ आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

इससे स्थानीय आदिवासियों का जीवनस्तर सुधर रहा है। साथ ही ग्रामवासियों के सामाजिक एवं व्यावहारिक जीवनशैली में भी परिवर्तन नजऱ आ रहा है।

रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों के तहत सूक्ष्म उद्यमिता प्रशिक्षण पर जोर देकर विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिससे अब हर परिवार समृद्ध हो रहा है। कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में श्री सोनी द्वारा किये गए महत्वपूर्ण प्रयास ही हैं जिनका परिणामस्वरूप जिले की दृष्टि दशा ही बदल दी है। वर्तमान में दंतेवाड़ा जिला लगातार विकास के नए-नए आयाम को छू रहा है। विकास की सीढ़ी पर चढऩे से नये रास्ते और तरक्की के साथ पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा का सपना साकार हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news