दन्तेवाड़ा

आजादी का अमृत महोत्सव: एनएमडीसी बचेली में पौधारोपण
12-Jun-2022 10:13 PM
आजादी का अमृत महोत्सव: एनएमडीसी बचेली में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 जून।
पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनएमडीसी बचेली परियोजना में रविवार को बड़ी संख्या में पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, सीएसआर, सिविल, पर्यावरण विभाग के  अध्यक्ष एवं सीआईएसएफ कमांडेंड व जवान कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण देते हुए पौधे रोपे।

श्री मजूमदार ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए अधिक पेड़ लगाने व वर्षा जल संचित करने पर जोर दिया तथा कर्मचारियों के परिवारों को भी देश में हरियाली बढ़ाने में भागीदार बनने को आग्रह किया।

गौरतलब है कि एनएमडीसी पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है तथा पर्यावरण को संरक्षित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे परियोजना के आस-पास का क्षेत्र और अधिक हरा-भरा हो सके। इसके लिए निरंतर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है जिससे परियोजना के चारों ओर वन घनत्व, भूमि स्थिरीकरण, मिटटी के कटाव आदि समस्याओं का सामना न करना पड़े। वृक्षारोपण अभियान द्वारा एनएमडीसी ने भविष्य में आने वाली पीढ़ी को स्वछता और वृक्षारोपण के महत्व से होने वाले विकास का सन्देश देने का अटूट प्रयास किया है। पेड़ लगाने के साथ- साथ प्रकृति का संरक्षण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पर्यावरण को स्वत्छ व स्वस्थ बनाने में योगदान देगा तथा जलवायु परिवर्तन से लडऩे में भी मदद करेगा।

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधियां एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा कराई जा रही है, जिसमें कर्मचारी और समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय रूप से भूमिका रही है। इस अभियान ने एक उज्जवल और स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news