दन्तेवाड़ा
छापा, अवैध सागौन चिरान जब्त
13-Jun-2022 10:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 13 जून। वन विभाग ने चोलनार में छापामार कर सागौन चिरान जब्त किया है।
दन्तेवाड़ा वनमण्डल अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी दन्तेवाड़ा एवं उप वनमण्डलाधिकारी दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन में 12 जून को प्राप्त सूचना के आधार पर बचेली परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोलनार में सागौन हाथ चिरान से फर्नीचर तैयार करते हुए लगभग 01 घनमीटर जब्त किया जाकर जब्त चिरान का जब्त नामा तैयार कर नियमानुसार जब्त कर आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अपराध कायम किया गया है। जब्त काष्ठ को केन्द्रीय वन काष्ठागार दन्तेवाड़ा में परिवहन कराया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे