दन्तेवाड़ा

शाला त्यागी बच्चों को शाला से जोड़ें-चौहान
14-Jun-2022 6:58 PM
शाला त्यागी बच्चों को शाला से जोड़ें-चौहान

शाला प्रवेशोत्सव मनाने पर जोर, संयुक्त संचालक ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 14 जून। संयुक्त संचालक, शिक्षा, बस्तर संभाग जगदलपुर आर.एस. चौहान की उपस्थिति में शिक्षा नगरी जावंगा के ऑडिटोरियम में जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक, संकुल प्राचार्य, प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ पूर्व शासन के निर्देशानुसार आवश्यक समस्त तैयारी पूर्ण किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। संयुक्त संचालक द्वारा शाला प्रारंभ होने के पूर्व शाला की साफ-सफाई, मरम्मत, रंगरोगन के साथ ही दर्ज संख्या बढ़ाने के प्रयास करने एवं शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की धारा में जोडऩे व सतत् मानिटरिंग करने निर्देश दिये। उन्होंने शालाओं में शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन दैनिदिनी संधारित कर प्रतिदिन शाला में उपस्थित होकर निर्धारित समय-सारणी अनुसार अध्यापन कार्य करवाए जाने निर्देशित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, नि:शुल्क गणवेश, नि: शुल्क मध्यान्ह भोजन, नि:शुल्क सायकल योजना, आर.टी.ई. छात्रवृत्ति, महतारी दुलार योजना, बालवाड़ी, यूडाईस सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य रूप से 16 जून से सभी शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव मनाये जाने पर जोर दिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शालाओं में प्रवेश बढ़ाने एवं शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे के प्रयास करने को कहा गया।

बैठक में उपस्थित सभी संकुल समन्वयकों  एवं प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि 16 जून से ही छात्र-छात्राओं की शत् प्रतिशत उपस्थिति पर ध्यान दिया जाये। नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस को ही समस्त छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश एवं नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण करने को कहा गया, साथ ही प्रथम दिवस से बच्चों का पाठ्यक्रम अनुसार अध्यापन कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये गये।

निर्देश उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संभागीय एवं जिला अधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि दिशा निर्देश अनुरूप समस्त कार्या को निर्धारित समयावधी में संपन्न करा लिया जाएगा। जिला मिशन समन्वयक श्याम लाल शोरी ने वर्तमान में चल रहे यूडाईस डाटा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं के पोर्टल में प्रविष्टि समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news