दन्तेवाड़ा

शाला प्रवेश उत्सव, सीएम ने दंतेवाड़ा के छात्र-छात्राओं से किया संवाद
16-Jun-2022 10:16 PM
शाला प्रवेश उत्सव, सीएम ने दंतेवाड़ा के छात्र-छात्राओं से किया संवाद

छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,16 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया।  उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा को नवाचार और नई प्रौद्योगिकी के साथ जोडऩे की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नई ऊर्जा एवं नए उत्साह के साथ अध्ययन एवं अध्यापन के लिए प्रोत्साहित किया।

शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर आज जिले के शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिंद्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की उपस्थिति में तिलक लगाकर, पुष्प से बनी माला पहनाकर नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया। नवप्रवेशित बच्चों को गणवेश और पुस्तक वितरण भी किया गया।

जिले में बंद स्कूलों को फिर से शुरू करने की शुरुआत की  गई। जिसमें दंतेवाड़ा जिला के 1 स्कूल भांसी स्थित मासापारा स्कूल शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाला प्रवेशोत्सव के दौरान जिले के मासापारा में अध्ययनरत्  राखी कुंजाम, राकेश कुंजाम जो कि कक्षा तीसरी में पढ़ाई करते हैं, उनसे बात कर उनका नाम, उनकी कक्षा के बारे में पूछा।

इस दौरान जनप्रतिनिधिगण द्वारा स्कूली बच्चों को सायकल भी वितरण किया गया। शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों ने उत्साह के साथ  सेल्फी भी ली।
ज्ञात हो कि सात साल पूर्व 2015 में नक्सलियों द्वारा मासापारा स्कूल को ध्वस्त कर दिया गया था। जिसे आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से स्कूल का पुन: निर्माण किया गया है।

इस अवसर परजिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने  कहा कि आज हमें गर्व होता है कि जिले के बच्चे एनआईटी ,आईआईटी में जा रहे हैं ये जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होने कहा कि कोरोना के दौरान मोहल्ला क्लासेस के माध्यम से बच्चो को शिक्षा दी गयी है। विपरीत परिस्थितियों में अपना कार्य बखूबी से निभाया है इसके लिए सभी शिक्षकों  को  बधाई दी।

सुश्री कर्मा ने कहा कि आने वाले समय मे शिक्षण स्तर के क्षेत्र में बेहतर प्रयास के लिए अंदरूनी क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करें। अभिभावकों से मीटिंग के माध्यम से बच्चों की उपलब्धियां बताएं। स्कूलों  में बच्चों को कार्य क्षेत्र चयन हेतु काउंसलिंग कर सही मार्गदर्शन दे। जिससे वे आगे बढ़ देश का नाम रोशन करेंगे। आज पूना माडाक़ाल दंतेवाड़ा, देवगुड़ी, डेनेक्स, शिक्षा के क्षेत्र के साथ सभी क्षेत्र में आगे है।

जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने कहा कि पिछले दो वर्षों बाद आज बच्चे स्कूलों में प्रवेश कर रहे हैं। सभी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है जो जीवन की दशा या दिशा बदल देती है हर क्षेत्र से हमें शिक्षा मिलती है। उन्होंने गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर फोकस करने की बात कही। साथ ही स्कूलों में सिलेबस समय से खत्म कर समय-समय पर टेस्ट लेते रहे जिससे बच्चों में झिझक खत्म होगी। शिक्षक विभिन्न गतिविधियों, नवकौशल के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करें जिससे बच्चे का पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने अपनी स्कूल समय की बातें साझा की।

इस दौरान आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंद जी सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news