नारायणपुर

सीएम ने जिले में मलखंब खिलाड़ी राकेश और मानू को किया सम्मानित
17-Jun-2022 9:24 PM
सीएम ने जिले में मलखंब खिलाड़ी राकेश और मानू को किया सम्मानित

   राकेश ने राष्ट्रीय स्पर्धा में 8 और मानू ने 10 स्वर्ण जीते   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 17 जून।
छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाऊस में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिले के मलखम्ब खिलाड़ी मास्टर राकेश वरदा और मानू ध्रुव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि राकेश कुमार वड़दा, जिसकी उम्र 13 वर्ष है। वह नारायणपुर जिले अंतर्गत ओरछा विकासखंड के ग्राम परपा कुतुल का निवासी है। बालक अबूझमाड़ के अबूझमाडिय़ा विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार से है। बालक कक्षा 8वीं का छात्र है। बालक ने मल्लखंभ खेल में स्कूल से ही प्रारंभ कर खेल जगत में नया कदम बढ़ाया। राष्ट्रीय मलखम्ब चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुका है। बालक ने ऐसा रिकार्ड बनाया जो कि इंडिया के बेशुमार बुक इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में महज 10 वर्ष की उम्र में ही अपना नाम दर्ज करवाया है। बालक ने छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ अबूझमाड़ का भी नाम रौशन किया है।


 
मानू ध्रवु ने जो कि नारायणपुर जिले के आसनार का निवासी है, जिसकी उम्र 13 वर्ष है। बालक अबूझमाड़ के अबूझमाडिय़ा जनजाति का है। मानू छोटी उम्र से ही मलखम्ब पोल से स्वयं से चढ़ता उतरता था। वर्ष 2018 से ग्रीष्मकालीन कैंप में मुंबई के दादर में श्री समर्थ व्यायामशाला मंदिर में मलखम्भ का प्रशिक्षण प्राप्त किया। डेढ़ वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद मार्च 2020 को बिलासपुर में आयोजित 32वीं राष्ट्रीय मलखम्ब चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल महज 8 वर्ष की उम्र में ही अपने नाम किये। वर्तमान में मानू ने 10 गोल्ड मेडल जीत लिये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news