दन्तेवाड़ा

निरीक्षण में स्कूल दुरुस्त
18-Jun-2022 4:43 PM
निरीक्षण में स्कूल दुरुस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 जून।
नवीन शिक्षा सत्र आरंभ होते ही शिक्षा विभाग के अफसर स्कूलों की जांच कर रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन की स्थिति देखने एवं शिक्षा की गुणवत्ता जांचने जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा एवं जिला मिशन समन्वयक श्याम लाल.सोरी कुआकोण्डा क्षेत्र पंहुचे।

सर्वप्रथम पोटाकेबिन कुआकोण्डा, हायर सेकेण्डरी कुआकोण्डा, स्वामी आत्मानंद कुआकोण्डा, पोटाकेबिन पालनार सहित उ.प्रा.शा. पटेलपारा किंरदुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शालाओं में गणवेश, पाठ्यपुस्तक का वितरण होना पाया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन के नियमित संचालन के साथ शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति पाई गई ।

आगामी 15 जुलाई तक सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किये जाने निर्देशित किया गया है। साथ ही जिला, विकासखण्ड एवं संकुल स्तर के अधिकारियों को सतत् रूप से मानिटरिंग किया जाना है । उक्त निर्देश के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्त शालाओं में शत प्रतिशत बच्चों को उपस्थिति कराते हुए निर्धारित समय-सारणी अनुसार अध्यापन कार्य करवाए जाने निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव का मूल उद्देश्य शत् प्रतिशत बालक-बालिकाओं को शालाओं में प्रवेश कराते हुए शाला त्यागी होने से रोकना है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news