दन्तेवाड़ा

नक्सली बनकर लूट, 6 गिरफ्तार
20-Jun-2022 4:41 PM
नक्सली बनकर लूट, 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 जून।
दंतेवाड़ा में युवकों द्वारा नक्सली बनकर रिपोर्ट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में छह युवकों को हिरासत में लेकर जेल दाखिल कर दिया।

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने जानकारी में बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि अज्ञात लोगों द्वारा नक्सली बन कर लूटपाट की जा रही है। इनमें पंचायत सचिव पखनाचुआ, सुकमन यादव के घर में 24 मई की वारदात और सरपंच, ग्राम पंचायत मोखपल विनोद सोरी से लूटपाट भी प्रमुख है। इसके साथ ही ग्राम मोखपाल में बस से लूटपाट की वारदात भी है। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने टीम गठित की। पुलिस ने दुगेली में हुई लूटपाट के आरोपी हिड़मा मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें कई खुलासे हुये।

पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।इनमें भूषण मरकाम उर्फ राकी ग्राम समेली अंतर्गत माडेंदा, लखन नाग निवासी ग्राम हल्बारास, अनंत नाग निवासी ग्राम हल्बारास, विशाल कुंजाम निवासी ग्राम हल्बारास, गौरी शंकर नाग निवासी ग्राम,हितावर और दीपक ठाकुर निवासी ग्राम गोंगपाल शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।

लकड़ी की एके-47 बरामद
फर्जी नक्सलियों के कब्जे से हथियार भी फर्जी मिले ।इनमें लकड़ी से बनी हुई एके-47 राइफल4 नग, गेम ऑफ लाइफ टी-शर्ट-3 नग दो दोपहिया  बाइक-2नग और मोबाइल सेट1 नग शामिल है। लकड़ी की राइफल रात में अगली क समान ही प्रतीत हो रही थी जिससे आरोपियों को लूटपाट में कामयाबी मिलती थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news