सरगुजा
मां बनभौरी धाम के लिए भक्तों का जत्था ज्योति लेने रवाना
21-Jun-2022 8:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 21 जून। मां बनभौरी धाम के लिए भक्तों का जत्था ज्योति लेने के लिए आज रवाना हो गया है।
ज्ञात हो कि मां बनभौरी धाम अंबिकापुर नवनिर्मित मंदिर के लिए जोत लेने भक्तों का जत्था अंबिकापुर से दो बसों को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। यह जत्था इलाहाबाद, दिल्ली होते हुए हिसार हरियाणा मां बनभौरी धाम 23 जून को पहुंचेगा और 24 जून को मां की ज्योत लेकर यह जत्था सूरजपुर के रास्ते 27 जून को अंबिकापुर प्रवेश करेगी। जिसके बाद मां बनभौरी का पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी और छत्तीसगढ़ सहित अंबिकापुर के नागरिकों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की जाएगी।
आज ज्योति लेने बड़ी संख्या में मां के श्रद्धालु पूरे उत्साह व जोश के साथ मां बनभौरी के जयकारे के साथ रवाना हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे