दन्तेवाड़ा

नियमित दिनचर्या में योग को करें शामिल-लखेश्वर
21-Jun-2022 10:19 PM
नियमित दिनचर्या में योग को करें शामिल-लखेश्वर

गांव-गांव में उत्साह के साथ मना विश्व योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 जून।
दंतेवाड़ा के गांव-गांव में विश्व योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया। हजारों नागरिकों ने जोशो खरोश के साथ शिरकत की।

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के मेंढका डोबरा मैदान में मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने माँ दंतेश्वरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान मौजूद नागरिकों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास करते हुए सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। हरिद्वार से आये योग प्रशिक्षक स्वामी नरेंद्र देव और जिले से योग चिकित्सक डॉ. संतोष बर्मन, प्रशिक्षक उर्मिला साहू के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जिसमें सभी ने 26 प्रकार के आसन एवं 4 प्रकार के प्राणायाम कर नियमित योग के लिए संकल्प लिया।

बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि योग दो अक्षरों से बना एक छोटा सा शब्द मात्र है, लेकिन सूक्ष्म रूप से देखे तो इसका एक गहरा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। जीवन सहज, सरल व उत्साहजनक हो जाता है। सोना, उठना, खाना-पीना व जीवन से जुड़े आर्थिक उपार्जन व पारिवारिक जिम्मेदारियों से जुड़े जो हमारे दैनिक जीवन दिनचर्या में सम्मिलित है।

इसी प्रकार यदि हम योग करें, ध्यान व प्राणायाम को अपने नियमित दिनचर्या में सम्मिलित कर लें तो हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ रखने व मन को मस्त रखने में सहायता करेगा। योग एक ऐसी दिव्य क्रिया है जिससे हमारे सोचने-समझने की शक्ति विकसित होती है। सही निर्णय लेने की क्षमता आती है। हमारे जीवन में अलग-अलग प्रकार की परिस्थितियां आते रहती है। इन सब स्थिति व परिस्थितियों के मध्य रहते हुए हमारा मन शांत रहता है तथा बुद्धि हमेशा जागृत अवस्था में रहता है। जीवन में जो नकारात्मकता है, उससे हमारा मन हटकर सकारात्मकता की ओर आ जाता है। जीवन सहज, सरल, आनंद से भरापूरा व प्रेममय हो जाता है और सही मायने में यही मानव जीवन है।

उन्होंने सभी से विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में संकल्प लें कर अपने दैनिक दिनचर्या में योग क्रिया को अनिवार्य क्रिया के रूप सम्मिलित करने को कहा।

जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा और जिला सीईओ आकाश छिकारा द्वारा भी योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाएं दी।  

उल्लेखनीय है कि सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया। जिसके बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।

आज जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 500 लोग शामिल हुए। जिसमे जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी, कर्मचारीगण, स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news