दन्तेवाड़ा

सीजीएम ने योग को दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने पर दिया जोर
21-Jun-2022 10:20 PM
सीजीएम ने योग को दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने पर दिया जोर

एनएमडीसी बचेली में योग दिवस, विभिन्न आसनों व योग क्रियाओं के लाभ बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 जून।
एनएमडीसी बचेली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया । मंगलवार को बचेली के बैला क्लब में सुबह 8 से 9 तक योग कार्यक्रम का आयोजन कर जीवन में योग का महत्व व योग आसनों से लाभ पर प्रकाश डाला गया।

योग प्रशिक्षक बीईएमएल कंपनी के राजशेखर मूर्ति द्वारा विभिन्न योगासनों, योग क्रियाओं का लाभ बताया। जिसमे अनुलोम विलोम, भ्रामरी, तड़ासन, व्रजासन, भुंजासन जैसे कई आसानों को सिखाया गया।

बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु सहित अन्य अधिकारियो, कर्मचारी व उनके परिवारजनों द्वारा योग किया गया।

इस अवसर पर सीजीएम पीके मजुमदार ने कहा कि योग दिवस के माध्यम से हमें अपनी पारंपरिक योग प्रथाओं को फिर से जीवंत कर पा रहे हैं। उन्होंने योग को दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया तथा योग से मिलने वाले मानसिक लाभ पर भी चर्चा की। साथ ही कहा कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से दुरूस्त रहने के लिए तथा कार्यस्थल, घर और समुदाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रखने के लिए सबको ऐसे कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए।

गौरतलब है कि यह कार्यक्रम भारत में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। एनएमडीसी बचेली हमेशा से ही लोगों के स्वास्थ्य कल्याण के प्रति सजग व संकल्पित रही है। इसी कड़ी में कर्मचारियो के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘मानवता के लिए योग’’ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सुनिश्चित की गई थी तथा आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित भारत के सभी स्थानों में इसी थीम पर योग दिवस का कार्यक्रम आयेाजित किया गया। इसका उद्देश्य जीवन में उत्तम मानसिक स्वास्थय प्रथाओं को अपनाने के लिए योग के महत्व पर ध्यान देना है तथा आध्यात्मिक व शारीरिक योगाभ्यासों से होने वाले लाभ के बारे में जागरूकता फैलाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news