दुर्ग

बीएसपी के बीआरएम में शार्ट सर्किट से आग
23-Jun-2022 1:13 PM
बीएसपी के बीआरएम में शार्ट सर्किट से आग

इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम जला, करोड़ों के नुकसान की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 जून।
कल रात बीएसपी के बार एंड रॉड मिल में आग लग गई। इस अग्नि कांड के चलते प्लांट में 12 एमएम सरिया उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। आगजनी से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई गई है।

बुधवार रात 9 बजे उत्पादन के दौरान अचानक आग लग गई। आग देखकर सभी कर्मचारियों ने खुद को सुरक्षित करते हुए कार्यस्थल से समय पर दूरी बना ली, पर आगजनी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। तत्काल इसकी सूचना फायर सेफ्टी विभाग को दी गई।  मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मौके पर उपस्थित बार एंड रॉड मिल के कार्मिकों ने बताया कि बीजीबी लाइन-2 के सेलर में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लगी, जिससे हाइड्रोलिक, लुब्रिकेशन लाइन की पाइप में भी आग पकड़ ली। लुब्रिकेशन लाईन तक पहुंच आग की लपटें काफी तेज हो गईं। मिल के चारों तरफ धुआं फैल गया और इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम भी पूरी तरह से जल गया है। आग लगने से मिल में सरिया उत्पादन रोकना पडा़। आग की सूचना मिलते ही मौके पर बीएसपी के अधिकारी और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लोग पहुंचे। कर्मचारियों के मुताबिक आग से कंट्रोल पैनल में अगर ज्यादा नुकसान हुआ होगा तो सरिया उत्पादन काफी लंबे टाइम तक बाधित हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news