कोरबा

महुआ तिहार के भोज में शामिल एक युवक की मौत, 30 से अधिक बीमार
23-Jun-2022 8:45 PM
महुआ तिहार के भोज में शामिल एक युवक की मौत, 30 से अधिक बीमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 जून।
जिले के पोड़ी उपरोड़ा इलाके में महुआ तिहार के दौरान रखे गए भोज में शामिल एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इन्हें अलग-अलग नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के आमाटिकरा पंचायत के रहने वाले गुलाब मरकाम के घर बुधवार को महुआ तिहार का आयोजन किया गया था, जिसमें बकरा भात का भोज था। खाना खाने के बाद भोज में शामिल अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और वहीं पर कई लोगों ने उल्टी दस्त शुरू कर दी। तबीयत बिगड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया और बाकी लोगों को खाना खाने से रोका गया। जिनकी तबीयत बिगड़ रही थी उन्हें एंबुलेंस बुलाकर और ग्रामीणों ने अपने अपने साधनों से जटगा, पोड़ी और कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया। वहां इनका उपचार चल रहा है। कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए बेलतो गांव के 22 साल के एक युवक की मौत हो जाने की जानकारी आई है। यहीं पर भर्ती 4 साल के एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर है।

पता चला है कि इस भोज में करीब 100 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से अधिकांश की तबीयत खराब हुई। लेकिन कम बीमार लोगों को अस्पताल में दाखिल नहीं कराया गया है। बुधवार की रात तक अस्पतालों में मरीजों को लाने का सिलसिला चल रहा था, आज भी कुछ बीमार अस्पताल लाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में भी पहुंचकर सामान्य स्थिति में बीमार लोगों की जांच कर रही है और पूरे गांव में दवाएं बांटी जा रही है। जांच के लिए खाने का सैंपल भी लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news