दन्तेवाड़ा

मोबाइल नेटवर्क समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
25-Jun-2022 8:58 PM
मोबाइल नेटवर्क समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 जून।
आज के आधुनिक दौर में मोबाइल नेटवर्क जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी है। इसके बिना दैनिक दिनचर्या में भारी जद्दोजहद से जोडऩा पड़ता है। दंतेवाड़ा के कई गांव के रहवासियों को आज भी मोबाइल नेटवर्क ढूंढना पड़ता है। इसके चलते मोबाइल धारकों को संपर्क करना मुश्किल होता है।

 जिले के कुआकोण्डा विकासखंड के ग्राम पंचायत गढ़मिरी के मुख्यालय पटेल पारा और पिचली पारा में मोबाइल नेटवर्क की वर्षों पुरानी समस्या यथावत बनी हुई है। आलम यह है कि मोबाइल धारकों को मोबाइल नेटवर्क की खोज करनी पड़ती है।

पटेल पारा निवासी सुकमन यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि ग्राम पंचायत के पूतमरका में निजी कंपनी द्वारा मोबाइल टॉवर संचालित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के अंतिम छोर में होने के चलते मोबाइल टॉवर का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है। इस मोहल्ले की आबादी 300 व्यक्तियों से अधिक है।

पिचलीपारा में भी नेटवर्क की समस्या
इस ग्राम पंचायत के पिचली पारा में भी मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। जिससे मोबाइल धारकों को परस्पर संपर्क करने में करना संभव नहीं हो पाता है। ज्ञात हो कि मोहल्ले की आबादी 400 व्यक्तियों की है। ग्रामीणों ने उनके गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news