धमतरी

बच्चों से भरी बस रोकी, ड्राइवर की रिपोर्ट पर चक्काजाम करने वाले 100 लोगों पर केस
26-Jun-2022 2:24 PM
बच्चों से भरी बस रोकी, ड्राइवर की रिपोर्ट पर चक्काजाम करने वाले 100 लोगों पर केस

पोटियाडीह चौक पर मांगों को लेकर किया था चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 जून।
धमतरी-गुंडरदेही मार्ग पर पोटियाडीह के पास ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था। इस दौरान बच्चों से भरी स्कूली बस भी रोकी गई। इस घटना के दूसरे दिन बस ड्राइवर की रिपोर्ट पर 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 341 के तहत एफआईआर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अर्जुनी पुलिस के मुताबिक बिरेतरा निवासी भूपेन्द्र कुमार साहू (38) निजी स्कूल सेंट जेवियर के बस का ड्राइवर है। 24 जून को दोपहर करीब 2.10 बजे स्कूल में पढऩे आए बच्चों को वापस घर छोडऩे आमदी की ओर जा रहे थे। रास्ते में पोटियाडीह चौक के पास दोपहर करीब 3 बजे 80 से 100 ग्रामीण चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

इसी दौरान स्कूल बस को भी रोका। इस कारण बस में सवार बच्चे परेशान हुए। घबरा गए थे। उनके पालकों का लगातार फोन आता रहा। बच्चे भूख-प्यास से रो रहे थे। इस घटना के बाद उन्होंने अर्जुनी थाने आकर एफआईआर कराई। एएसआई सीएस देवांगन ने करीब 100 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

उपद्रवी के खिलाफ कार्रवाई करने किया था प्रदर्शन
पोटियाडीह चौक पर 24 जून को उपद्रवी वागीश यादव के खिलाफ कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग कर चक्का जाम हुआ था। करीब 2 से 3 घंटे प्रदर्शन चला। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाया। शांत होने के बाद सभी सडक़ से हट गए। देर-शाम को रोहित कुमार साहू (50) की रिपोर्ट पर वागिश यादव के खिलाफ धारा 294, 323, 341 व 506 के तहत एफआईआर हुई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news