धमतरी

स्कूलों में तय होगी भविष्य की बुनियाद-तारक
26-Jun-2022 3:21 PM
स्कूलों में तय होगी भविष्य की बुनियाद-तारक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  26 जून।
ग्राम पंचायत गोजी के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने मिलकर शाला प्रवेशोत्सव मनाया, जिसमें नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर कर उन्हें नि:शुल्क पुस्तकें दी गई।
शासकीय विद्यालय गोजी के शाला प्रवेशोत्सव में शामिल सरपंच थानेश्वर तारक ने नवप्रवेशी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस स्कूल में शिक्षा के साथ खेल और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले शिक्षक मौजूद हैं।
शिक्षा विभाग और पंचायत के संयुक्त प्रयास से यहां हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, आप लोग ध्यान लगा कर अपने भविष्य की बुनियाद तैयार करें।

शाला समिति अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, लक्षण साहू, उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, प्रधानपाठक टीएल निषाद, एसके साहू ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद नव प्रवेशी बच्चों में काफी उत्साह दिखा, बच्चे स्कूल गार्डन में झूला फिसल पट्टी, योग सिस्टम लगा देखा तो खुद को इसके करीब जाने से रोक नहीं पाए। इस मौके पर शिक्षक मनोज नेताम, केएल साहू, ऑपरेटर ओम प्रकाश कुर्रे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news