रायपुर

आपातकाल देश का काला अध्याय : सुनील सोनी
26-Jun-2022 7:27 PM
आपातकाल देश का काला अध्याय : सुनील सोनी

सभी मंडलों में आपातकाल पर गोष्ठी एवम वृक्षारोपण

रायपुर, 26 जून। रविवार को रायपुर शहर  के सभी 16 मंडलों में मन की बात कार्यक्रम के पश्चात आपातकाल (काला दिवस) के विषय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। रायपुर सांसद सुनील सोनी भनपुरी मंडल के मोवा एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत डी ड़ी मंडल के सामुदायिक भवन सेक्टर 2 , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं पूर्व विधायक नंदे साहू रायपुर ग्रामीण के काँदुल मे  एवम जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी शंकर नगर मंडल में शामिल हुए ।आपातकाल के विषय में सुनील सोनी ने कहा कि आपातकाल देश का काला अध्याय है जिसकी पुनरावृति हम नही होने देंगे। वहीं राजेश मूणत ने कहा कि सत्ता के लालच के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की एवम अभिव्यक्ति की आजादी को छीन लिया ठीक उसी प्रकार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी अभिव्यक्ति की आजादी का हनन कर अपने खिलाफ बोलने वालों पर केस दर्ज कर रही हैं।,श्रीचंद सुंदरानी ने कहा की प्रदेश सरकार पत्रकारों पे रिपोर्ट करवा कर लोकतंत्र की आवाज को हमेशा दबाती आयी है। गोष्ठी के पश्चात सभी मंडलो में वृक्षारोपण किया गया।

इस मौके पर  संभाग प्रभारी जयंती पटेल,,जिला प्रभारी आशु चन्द्रवंशी,महामंत्री ओंकार बैस सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें |


अन्य पोस्ट