सरगुजा

श्री ओम क्लिनिक में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन
26-Jun-2022 9:10 PM
श्री ओम क्लिनिक में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

कैट के सहयोग से हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,26 जून।
कैट के माध्यम से श्री ओम क्लिनिक जेल रोड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ो लोगो ने लाभ लिया।स्वास्थ शिविर में हड्डी रोग, चर्म रोग, शुगर रोग, ब्लड प्रेसर रोग, किडनी रोग, पेट संबंधित बीमारी, पीलिया, हृदय संबंधित रोग, सूजन, कमर दर्द, घुटने का दर्द, व अन्य बीमारियों की जाँच नि:शुल्क की गयी।साथ ही शुगर जांच,ब्लड प्रेशर जांच,बीएमडी जांच,फेफड़ो की क्षमता की जांच,थाइराइड की जांच नि:शुल्क की गई।शिविर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुआ प्रारम्भ होते ही मरीजों की लाइन लग गयी।

ज्यादा मरीजों को देखते हुए क्लिनिक के संचालक के आग्रह पर अन्य चिकित्सक भी स्वास्थ जांच हेतु पहुँचे।स्वास्थ जांच शिविर में डॉ पी.के सिन्हा(चर्म रोग विशेषज्ञ),डॉ इम्तियाज़(एम.डी मेडिसिन),डॉ अरुणेश सिंह(हड्डी रोग,विशेषज्ञ),डॉ शिवम शर्मा,डॉ प्रिया अग्रवाल,डॉ संजय कुमार,डॉ बीरेंद्र पटेल ने अपनी नि:शुल्क सेवा दी।श्री ओम क्लिनिक के संचालक ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें जनसेवा भी करनी है जिससे जो लोग पैसे के अभाव में इलाज नही करवा पाते वो भी हमारे शिविर में इलाज हेतु आएं।

भविष्य में हम अपने क्लिनिक के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी नि:शुल्क शिविर प्रति माह लगाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिल सकें।नि:शुल्क स्वास्थ शिविर में सेवा दे रहे चिकित्सकों ने नि:शुल्क आयोजन की सराहना की व कहा कि आगे भी जरूरत पर हम नि:शुल्क सेवा देंगे। कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल ने बताया कि श्री ओम क्लिनिक द्वारा मरीजों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की थी जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने भी कैट परिवार की तरफ से सभी चिकित्सकों के साथ साथ क्लिनिक संचालकों का आभार प्रकट किया व कहा कि कैट के आग्रह पर क्लिनिक ने नि:शुल्क सेवा दी साथ ही कुछ जरूरी जांचों को नि:शुल्क किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news