दुर्ग

80 फीसदी बीमारियों का कारण, मन के नकारात्मक विचार- रूपाली
27-Jun-2022 2:40 PM
80 फीसदी बीमारियों का कारण, मन के नकारात्मक विचार- रूपाली

आनंद सरोवर में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जून।
ब्रह्माकुमारीज के बघेरा स्थित आनंद सरोवर के विशाल सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर  के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार 26 जून को संध्या 6 बजे टीवी सीरियल अकबर बीरबल के कलाकार इंडिया, एशिया और वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर युवा जादूगर हैरी और जादूगर कौशल का रोमांच और मनोरंजन से भरपूर एक पारिवारिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजनके  अतिथि के रुप में सुषमा दुबे (सहायक प्राध्यापक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र) अरुण कुमार दुबे (चीफ मैनेजर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक) शामिल हुए।

कार्यक्रम के शुभारंभ में ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका रीटा बहन ने आए हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस जादू के प्रोग्राम में सर्वोच्च जादूगर परमपिता परमात्मा शिव जिसने सर्व मनुष्य आत्माओं को मनुष्य से देवता बना दिया उनका स्वागत करते है, जादूगर भाइयों व सर्व अतिथियों का स्वागत करते है। सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों का भी स्वागत करते हैं।

ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका रूपाली बहन ने कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह जादू के कार्यक्रम का आयोजन हुआ है तो हम देश की व स्वयं के आजादी के बारे में बात करते है देश तो आजाद हो गया है, किन्तु क्या हम सभी बुराई की बातों से स्वयं आजाद हो गये हैं।

मन के नकारात्मक विचार शारीरिक बीमारियों का कारण है कहा जाता है 80 फीसदी शारिरिक बीमारियों का का कारण मन के नकारात्मक विचार ही है। यहाँ सिखाये जाने वाले राजयोग से हम अपने मन व शरीर के मालिक बन जाते है।राजयोग मेडिटेशन एक ऐसी विधि है जिससे आत्मा से परमात्मा का मिलन होता है जिससे मन शांत हो जाता है सकारात्म विचार व कर्म करने की प्रेरणा मिलती हैं हमे अपने अन्तर्मन मे श्रेष्ठ विचार व संकल्प को भर ले तो मन प्रफुल्लित व खुश रहेगा उसके लिए एक संकल्प अपने मन में भर लें मैं भगवान का बच्चा हूं । मैं इस संसार में श्रेष्ठ हूँ । मैं सुखी हूँ, मैं स्वस्थ हूँ। जब यह समझते है मैं भगवान का बच्चा हूं तो परमात्मा की सर्व गुण व शक्तियों स्वयं में समा जाती है, क्योंकि पिता के प्रापर्टी में बच्चे का अधिकार होता है, जब यह समझते है तो परमात्मा की सर्व शक्तियों के अधिकारी बन जाते है, यही राजयोग मेडिटेशन की विधि हैं।

इसके पश्चात जादूगर हैरी व कौशल का रोमांच व मनोरंजन से भरपूर जादू का शो आयोजित हुआ, जिसमें उन्होंने भिन्न-भिन्न जादू के मायाजाल दिखाएं जिस में आए हुए बच्चों के अलावा सभी वर्ग के लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस आयोजन में लगभग 3000 भाई बहने उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news