दन्तेवाड़ा

ओपन कैंपस में भांसी आईटीआई के 26 छात्रों का चयन
30-Jun-2022 6:24 PM
ओपन कैंपस में भांसी आईटीआई के 26 छात्रों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 30 जून। भांसी स्थित एनएमडीसी डीएव्ही आईटीआई संस्थान में इंडो-एमआईएम और स्नाइडर इलेक्ट्कि बैंगलुरू द्वारा आयोजित ओपन कैंपस डइवा का आयोजन किया गया था, जिसमें इस संस्था के 26 छात्रों का चयन हुआ है।

इस पर सीएसआर उपमहाप्रबंधक ने सफल लोगों के अनेक उदाहरण तथा गुरू मंत्र देते हुए उम्मीदवारों को प्रोत्साहित किया एवं इस अवसर का पूरा लाभ उठाते व सकारात्मक सोच रखने पर जोर दिया।

इंडो-एमआईएम कंपनी की ओर से रंजीत सिंह ने कंपनी द्वारा प्रदत की जाने वाली अन्य सुविधाओ, वेतन तथा चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भांसी आईटीआई के अलावा अन्य कॉलेज, संस्था के छात्र भी शामिल हुए। चयनित छात्रो को 13 हजार रूपये मासिक वेतन कुल कटौती के पश्चात प्रदान की जायेगी। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं मौखिक साक्षात्कार के आधार पर हुई। सभी चयनित छात्रों को दो साल का मैन्युफैक्चरिंग डिप्लोमा भी प्रदान करवाया जायेगा जो उनके भविष्य में अत्यंत सहायक साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि एनएमडीसी बचेली अपने सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में अनके विकासशील योजनाएॅ चला रही है, जिसमें आईटीआई संस्था भी एक है। यह आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन में महत्वूपर्ण एवं सकारात्मक प्रभाव छोड़ रही है तथा आर्थिक रूप से असमर्थ छात्र-छात्राओं के लिए भी अनेक रोजगार के अवसर प्रदान करती आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news