गरियाबंद

नवापारा की दुकानें बंद रहीं, निकाली आक्रोश रैली
02-Jul-2022 2:21 PM
नवापारा की दुकानें बंद रहीं, निकाली आक्रोश रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। 
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद है। इसी कड़ी में नवापारा भी बंद रहा। मेडिकल जैसी इमरजेंसी सेवाएं खुली हैं। कई जगह मेडिकल संचालकों ने अपनी दुकान का शटर आधा खोलकर विरोध जताया है। नगर में सर्व समाज, नगर के समस्त सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, चेंबर ऑफ कामर्स एवं प्रमुख राजनीतिक दल द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई।

नगर के नेहरू गार्डन स्थित सामुदायिक भवन में बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित हुए। यहां से आक्रोश रैली निकाली गई। यह आक्रोश रैली सामुदायिक भवन नेहरू गार्डन के पास से निकल कर सदर रोड, चांदनी चौक, कुम्हारपारा, सुभाष चौक से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, गंज रोड, कृषि उपज मंडी, पंजवानी चौक होते हुए नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में समापन किया। रैली में युवाओं ने हाथ में तख्ता लिए कन्हैया लाल के आरोपियों को कड़ी सजा देने जमकर नारे लगाए।

गांधी चैक में विशाल सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में नवापारा नगर के सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी, प्रमुख राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित नगरवासी मौजूद थे।
सभा को नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, ब्लॉक कंाग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, व्यापारी संगठन के श्याम अठवानी, भूपेन्द्र सोनी आदि ने सम्बोधित करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की।

इस दौरान नारे लगाए गए। साथ ही दोनों आरोपियों का पुतला दहन किया गया। इसके बाद इस जघन्य अपराध के आरोपियों को फांसी की सजा देने हेतु छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के नाम तहसीलदार मरकाम एवं नवापारा टीआई सत्येन्द्र सिंह श्याम को ज्ञापन दिया गया।

अंत में कन्हैया लाल के मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मुकुंद मेश्राम ने सभी आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया। बंद को देखते हुए नगर में किसी तरह से व्यवस्था न बिगड़े, इसे देखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही। पुलिस फोर्स को भी सडक़ों पर उतारा गया है। बंद के दौरान कोई घटना न हो इसलिए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम पुलिस ने कर रखे हैं।


अन्य पोस्ट