गरियाबंद

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
02-Jul-2022 4:15 PM
गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

दर्शन करने भक्तों और नेताओं की रही भारी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई।
शुक्रवार को को  नगर के सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर से पूजन के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलदाऊ का रथ धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ निकाला गया। इसके पीछे सत्यनारायण मंदिर एवं सांई मंदिर से पहुंचे रथ पर भी जगत के नाथ सवार थे।

निर्धारित समय पर मंदिर के बाहर खड़े रथ पर तीनों की प्रतिमाएं स्थापित कर नगर भ्रमण के लिए निकले। रथ के साथ विद्युत अमला चौकस हो रोड क्रास तारों को रथ के मार्ग से सहेजते चल रहे थे। आगे-आगे पुलिस की पायलेटिंग गाड़ी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी चल रही थी। भारी भरकम रस्सों से रथ को खींचने का पुण्यलाभ लेने तथा गजामूंग का प्रसाद पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब रथ के साथ-साथ चल रहा था। सुभाष चौक के पास विधायक धनेंद्र साहू अपने समर्थको के साथ भगवान जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के नागरिको की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। उनके साथ नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, संध्या राव, मंगराज सोनकर, अजय साहू, रामा यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा नगर के वरिष्ठजन, समाज सेवी, पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। रथयात्रा के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के अलावा टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभाले हुए थे। रायपुर से अतिरिक्त बल भी बुलवाया गया था।

रथ खींचने के लिए जहां भक्तों के बीच काफी होड़ मची हुई थी, वहीं गजामूंग-चना का प्रसाद प्राप्त करने लोग टूट पड़े थे। भगवान के दर्शन के लिए समूचे शहर सहित आसपास गांवों से पहुंचे लोगों की ऐतिहासिक भीड़ लगी रही। रथ में भगवान जी के साथ प्रसाद वितरण के लिए पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल बैठे थे। वहीं सत्यनारायण मंदिर वाले रथ में राजकुमार कंसारी, पप्पू महराज लगे हुए थे।

इसके साथ ही मंदिर के गिरधारी अग्रवाल, मोहन गोविंद अग्रवाल, पं.ब्रम्हदत्त शास्त्री, कंसारी समाज के लोग व सदस्य, सांई दरबार मंदिर के पदाधिकारी एवं अनेक युवा व्यवस्था को बनाने में जुटे रहे। शहर के दोनों व्यस्ततम मार्ग सदर बाजार और गंज रोड में दर्शनार्थियों की बेतहाशा भीड़ थी। इसके अलावा मार्ग में दोनों ओर खड़े श्रध्दालु पुण्यलाभ की इस प्रक्रिया को दोहराते रथों को आगे बढ़ाते रहे। रथों के आगे पारंपरिक राऊत नाचा की धर्ममय माहौल बनाते चलते रही। मार्ग में जगह-जगह समूह में खड़े भक्त भगवान की आरती करते रहे। ग्रामीण अंचलों से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रध्दालु विशेष महिलाओं की भीड़ अत्यधिक होने के कारण बस स्टैण्ड से गंजरोड मार्ग पर भारी जनसैलाब रथ के चारों ओर दिखाई देने लगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news