गरियाबंद

अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस युवाओं को भडक़ाना बंद करें
02-Jul-2022 4:26 PM
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस युवाओं को भडक़ाना बंद करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने अग्निपथ योजना को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने अग्निवीरों की रिटायरमेंट के बाद के भविष्य को लेकर जताए जा रहे संदेहों पर भी स्थिति स्पष्ट की है। अग्निपथ स्कीम से सेना की क्षमता पर नकारात्मक असर पडऩे का संदेह निराधार है। उसने कहा कि दो साल के संपर्क अभियान के बाद अग्निपथ स्कीम का प्रस्ताव तैयार किया गया। जहां तक बात अग्निवीरों के भविष्य की है तो केंद्र एवं राज्य सरकारें उन्हें रिटायरमेंट के बाद अपने विभिन्न विभागों की भर्तियों में प्राथमिकता देंगी। साथ ही, उन्हें बिजनस करने, रोजगार पाने, पढ़ाई करने में भी मदद करेगी।

खोरपा महामंत्री नेहरू साहू ने बताया कि नौकरी के पहले साल में अग्निवीर का मासिक वेतन 30 हजार रुपये होगा। लेकिन, हाथ में सिर्फ 21,000 रुपये ही आएंगे। हर महीने 9,000 रुपये सरकार के समान योगदान वाले एक फंड में जाएंगे। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे साल में मासिक वेतन 33,000 रुपये, 36,500 रुपये और 40,000 रुपये होगा। हर अग्निवीर को ‘सेवा निधि पैकेज’ के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे। इस पर इनकम टैक्स छूट होगी। यह भर्ती ‘अखिल भारतीय, अखिल वर्ग’ के आधार पर की जाएगी। इससे उन कई रेजींमेंट की संरचना में बदलाव आएगा, जो विशिष्ट क्षेत्रों से भर्ती करने के अलावा राजपूतों, जाटों और सिखों जैसे समुदायों के युवाओं की भर्ती करती हैं।

नेहरु साहू ने कहा कि इससे सेना में अपेक्षाकृत युवा और प्रौद्योगिकी के अनुरूप खुद को ढालने में सक्षम सैनिक भर्ती होंगे। यह सशस्त्र बलों की जंगी क्षमता को बढ़ाएगी। इसे तीनों सेवाओं की मानव संसाधन नीति में नए युग की शुरुआत करने वाला एक प्रमुख रक्षा नीति सुधार बताया। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने छग कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस सरकार प्रदेश सहित देश के युवाओं को भडक़ाने का काम कर रही है।

जो सरकार राफेल जैसे सौदों को देश कर्ज में कह कर टालने वाले लोग सेना मजबूती की बात करें तो इनकी करनी और कथनी दोनों सामने आता है। जो सरकार एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगता है। वह देश के युवाओं के साथ और देश की सेना के साथ कैसे हो सकता है। प्रदेश के युवा इनके सोच से काफी आगे निकल चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news