गरियाबंद

थनौद में 40 एकड़ जमीन पर बन रहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
04-Jul-2022 3:20 PM
थनौद में 40 एकड़ जमीन पर बन रहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगा बड़ा लाभ-टिकेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 जुलाई।
प्रदेश में सुपर स्पेशियलिटी इलाज की सुविधा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नया रायपुर और अभनपुर से लगे ग्राम थनौद में 40 एकड़ जमीन में ग्लोबल मेडिकल हॉस्पिटल एंड रिसर्ज इंस्टिट्यूट का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें 250 सीट मेडिकल कॉलेज और 750 बेड की सुविधायुक्त हॉस्पिटल का निर्माण होगा।

अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके और कबीर फायनेंस ग्रुप रायपुर द्वारा 250 करोड़ का फंड फायनेंस का योगदान कर इसका निर्माण कराया जाएगा। इससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ वासियों सहित दीगर राज्य से पहुंचने वाले लोगों को बेहरत सुविधा उपलब्ध होगा। प्रदेश स्तर पर इसकी मंजूरी की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

श्री ठाकुर ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य हेतु 15 अगस्त तक भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को मेडकिल कॉलेज बनाए जाने से स्वास्थ्य सेवा और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को बड़ा लाभ मिल सकेगा। मेडकिल कॉलेज लगभग 24 से 36 माह में बनाकर तैयार होगा। आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

संस्था द्वारा बताया कि डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले का अवसर मिलेगा, जो मेधावी तो थे, लेकिन गरीबी के कारण भारी भरकम फीस वाले मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने में असर्मथ थे। इस अस्पताल में स्टूडेंट्स की पढ़ाई के साथ शोध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि यह मेडिकल कॉलेज शोध और मौलिकता का पॉवर हाउस बनकर उभरे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news