कवर्धा

टैंक में नहाने गई महिला की मौत
05-Jul-2022 5:08 PM
टैंक में नहाने गई महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 जुलाई।
बोड़ला विकासखंड ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी के आश्रित ग्राम सरोदा दादर में टैंक में नहाने गई महिला की मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि महिला को मिर्गी की बीमारी थी, इसके चलते वह टैंक में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए टीआई विकास बघेल ने बताया की सरोदा दादर बस्ती के नीचे झरना में हैंडपंप और टैंक लगाकर पेयजल व नहाने की व्यवस्था की गई, जिसमें समस्त ग्राम वासी पेयजल के पानी एवं निस्तार के लिए जाते हैं। उसी टैंक में ग्राम सरोदा की महिला पुनिया बाई बैगा पिता रामलाल बैगा उम्र 25 वर्ष जो कि नहाने के लिए झरना के पास गई थी, वहां बने टैंक में वह डूब गई, जिससे उसकी जान चली गई।

नहाने के दौरान आस पास कोई व्यक्ति नहीं होने से उसके डूबने का पता नहीं चल सका कुछ समय बाद लोगों को उसके डूबने की जानकारी हुई जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस थाना  चिल्फ़ी घाटी में दी पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, जहां से पुलिस द्वारा शव को पंचनामा के बाद परिजनों को कफन दफन के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news