दन्तेवाड़ा

जनसंख्या स्थिरीकरण रथ रवाना, सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी
05-Jul-2022 10:11 PM
जनसंख्या स्थिरीकरण रथ रवाना, सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 5 जुलाई।
जिले में  27 जून से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में दो चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण (जनसंख्या दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा) 27 जून से 10 जुलाई तक रहेगा। जिसके अंतर्गत परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु आयोजित किया जा रहा है तथा द्वितीय चरण 11 से 24 जुलाई अंतर्गत परिवार नियोजन सेवा प्रावधानों पर केन्द्रित रहेगा। जिसका विषय है- परिवार नियोजन को अपनाओं उपाय,लिखे तरक्की का नया अध्याय।

जिले के समस्त विकासखण्डों में प्रचार-प्रसार करने व लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रथ के माध्यम से जिले में परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने हेतु जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान जिले के समस्त विकास खंडों में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परिवार नियोजन के स्थानीय साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

प्रचार-प्रसार वाहन कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला सलाहकार डब्ल्यूएचओ कुमार गौरव, जिला आरएमएनसीएच के सलाहकार डॉ. गीतु हरित, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. मीनल एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news