दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने की योजनाओं की समीक्षा
05-Jul-2022 10:18 PM
कलेक्टर ने की योजनाओं की समीक्षा

दन्तेवाड़ा, 5 जुलाई। कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार शिविर के माध्यम से वंचित लोगों का आधार कार्ड बनाया जाए, जिससे उनको राशन, पेंशन एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली और कहा कि बच्चों का समय से ही जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। श्री नंदनवार ने स्कूल, आश्रम, छात्रावासों, पोटाकेबिन में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों के संचालन के संबंध में पूछा।
 
कलेक्टर ने राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए मिलेट मिशन के अंतर्गत जिले में कोदो, कुटकी एवं रागी फसलों के वृहत स्तर पर उत्पादन व फसलों के लिए किसानों के चयन से संबंधित आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने वन अधिकार पत्र वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत वन अधिकार पट्टा धारी, ऋण पुस्तिका वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि जानकारी लेते हुए किसानों को शासन की योजना से लाभान्वित करने को कहा। साथ ही गौठानों, आवर्ती चराई अंतर्गत गोबर खरीदी कर वर्मी कंपोस्ट बनाने के निर्देश दिए।

एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने हेतु कार्य योजना की जानकारी लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, आश्रमों में एनिमिक गर्भवती, शिशुवती माताओं, किशोरी बालिकाओं का सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कोविड-19 के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करने तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का नियमित संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में पूछा। जिला निर्माण समिति द्वारा निर्माणाधीन कार्यों एवं जनपदों में निर्माण कार्यों को समय-सीमा के भीतर करने को कहा। पूनामाड़ाकाल सेल, ग्राम स्वरोजगार केंद्रों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोडऩे को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर और सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news