दन्तेवाड़ा

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक सप्ताह
05-Jul-2022 10:19 PM
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक सप्ताह

एनएमडीसी कर्मियों, छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  5 जुलाई। 
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे भारत सरकार ने 15 अगस्त 2023 तक मनाने का निर्णय लिया है।

इसी कड़ी में इस्पात मंत्रालय के मार्गदर्शन में एनएमडीसी, बचेली द्वारा आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर स्टील से बानी सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत चलित प्रदर्शनी,  प्रश्नोत्तरी, टॉक शो, स्वच्छ भारत अभियान, चित्रकारी और निबंध प्रतियोगिता तथा मैराथन जैसे विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है और जीतने वाले प्रतिभागियों को स्टील से बनी सामग्री से ही पुरस्कृत किया जा रहा है।

इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक सप्ताह समारोह (4 से 10 जुलाई तक) का आयोजन किया जा रहा है। एनएमडीसी, बचेली में आजादी का अमृत महोत्सव आइकोनिक सप्ताह की शुरुआत 4 जुलाई को एडमिन ब्लॉक से की गई, जिसमें एक चलित प्रदर्शनी वाहन को आजादी का अमृत महोत्सव के प्रतीक चिन्ह, आदर्श-वाक्यों से सजाया गया है। उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं सीसी) एनएमडीसी, बचेली ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता सेनानियों, सहीदों एवं आज़ादी की लड़ाई में शामिल सभी क्रांतिकारियों को नमन किया तथा उनके सपनों के भारत को बनाने की दिशा में काम करने की आव्यशकता पर जोर दिया। इसी के साथ उन्होंने आइकॉनिक सप्ताह में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।

बी. वेंकटश्वरलु (मुख्य महाप्रबंधक, प्रोडक्शन) एनएमडीसी, बचेली ने सभी को बधाई देते हुए तथा शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके बलिदानों की सराहना की और हरी झंडी दिखाकर चलित प्रदर्शनी वाहन को रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान के दोनों यूनियन के प्रतिनिधि, विभागध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

एनएमडीसी, बचेली के बाद चलित प्रदर्शनी वाहन को परियोजना के आस-पास के गावों में भेजा गया, जिसका उद्देश्य स्टील की उपयोगिता को बढ़ावा देना था तथा एक इंटरैक्टिव सत्र का भी आयोजन किया था जिसमें स्टील के उपयोग से संबंधित प्रश्नोत्तरी थी, जिसमें सभी ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया एवं सही जवाब देने वाले विजेताओं का मनोबल बढ़ाते हुए स्टील का टिफिन बॉक्स भी भेंट किए गए।

इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों व उपस्थित लोगों में काफी उत्साह दिखा, साथ ही साथ सभी को स्टील की उपयोगिता बढ़ाने पर जानकारी भी दी गई।

आईकॉनिक सप्ताह के दूसरे दिन स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देने हेतु बड़े कमेली, पोरो कमेली तथा भांसी ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी से स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में ग्रामवासियों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल के आस-पास के क्षेत्रों की साफ- सफाई की। जिसके बाद  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्लास्टिक के दुष्परिणाम व स्वच्छ भारत मिशन संबंधी प्रश्न पूछे गए एवं सही उत्तर देने वाले सभी प्रतिभागियों को एनएमडीसी की ओर से उपहार भी भेंट किया गया।

आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्टील उपयोग करने के लाभ एवं स्वच्छता के फायदे व सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक करना था तथा जन भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता व प्लास्टिक यूज को कम करना था। लोगों ने आज के कार्यक्रम में उत्साह के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news