गरियाबंद

राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न, लाला बने अध्यक्ष
06-Jul-2022 4:04 PM
राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न, लाला बने अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जुलाई। 
साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पदाधिकारियों का चुनाव राजिम के साहू छात्रावास में मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ रामकुमार साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, ईश्वरी साहू, मेहतरु साहू, मेघनाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, डॉ दिलीप साहू, डॉ.लीलाराम साहू, रामकुमार साहू, भोले साहू, भवानी साहू, श्याम साहू, नंदू साहू, त्रिलोक साहू आदि सामाजिक जनों के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधा मुकाबले में लाला साहू (राजिम) अध्यक्ष चुने गए। महासचिव पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में मिंजुन साहू निर्वाचित हुए। सहसचिव पद के लिए ठाकुर राम चुने गए। उल्लेखनीय है कि मंदिर समिति विगत 45 से अधिक वर्षों से संचालित है। इस संस्था में आजीवन सदस्यों सहित गरियाबंद, महासमुन्द, धमतरी एवं रायपुर जिला के एक हजार से अधिक सदस्य मतदाता हैं।

जानकारी अनुसार हुए मतदान में 80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर अध्यक्ष पद पर 510 मत देकर लाला साहू को अध्यक्ष, 430 मत देकर मिंजून साहू को महासचिव और 647 मत देकर ठाकुर राम साहू को सहसचिव निर्वाचित किया है। कुछ प्रत्याशी एकल नामांकन होने से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। समाज जनों ने श्रीसंगम राजिम धाम की अधिष्ठात्री माता पद्मावती (राजिम भक्तिन माता) के महात्म्य को जन जन तक पहुंचाकर साहू समाज की श्रीवृद्धि में बढ़ोतरी करने का आग्रह किया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला साहू एवं अन्य पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से दीपक ताराचंद साहू, विद्यादेवी साहू, शांतनु साहू, हलधर साहू, संतराम साहू, मोतीलाल साहू, विपिन साहू, टहलराम साहू, सनद (बन्टी) साहू, भुवनेश्वर साहू, दयाराम साहू, धरम साहू, देवनाथ साहू, राजेश साहू, नोहर दास साहू महासमुंद, भेखराम साहू कन्हेरा, भावसिंग साहू, अरूण साहू,  लक्ष्मी साहू, वेदराम साहू, रतिराम साहू, मेघनाथ साहू, प्रेमलाल साहू, डॉ. लीलाराम साहू, विकास साहू, बाबूलाल साहू, रामकुमार साहू, सोहम साहू, किशन साहू, किशोर साहू, नन्दू साहू, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, श्याम साहू, त्रिलोकनाथ साहू, गोपाल, केवल, रामेश्वर, नोहर, मुन्ना, तिलक, रवि, तुकाराम, घनश्याम, नेहरू, शिवचरण, जीवन साहू सहित अनेक लोग शामिल हैं।

पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू का बधाई संदेश
मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि विगत 12 वर्षों से मंदिर हित में जो कार्य संपादित हुआ है उसे जीवंत रखने प्रत्येक शनिवार को तिल्ली के तेल से भक्त माता राजिम का अभिषेक एवं प्रत्येक वर्ष भक्त माता राजिम के 1 जनवरी से 7 जनवरी तक माता के मूर्ति को रथ में सजाकर गांव गांव में राजिम माता जयंती के लिए जनजागृती का कार्य, माघी पुन्नी से लेकर महाशिवरात्रि तक के युवा प्रकोष्ठ एवं समाज जनों के सहयोग से किए गए निशुल्क भोजन भंडारा का आयोजन हर वर्ष चलता रहे एवं माता राजिम की जीवनी के फिल्मांकन का अधिक प्रचार-प्रसार हो ऐसा मैं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा करता हूं।

साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंह साहू, प्रदेश के महामंत्री हलधर साहू एवं तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू से सौजन्य मुलाकात कर समाजिक विषयो पर चर्चा किये। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने राजिम भक्तिन माता समिति के निर्वाचित अध्यक्ष लाला साहू को श्री फल एवं पुष्प हार पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया। इस दौरान प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री डॉ दिलीप साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष गोपाल साहू, जिला साहू संघ के संयुक्त सचिव खोमन साहू, जिला के प्रचार सचिव सोहन साहू, नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष भोले साहू, जिला मीडिया प्रभारी त्रिलोकनाथ साहू, युवा नेता रामकुमार साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news