दन्तेवाड़ा

जर्जर पुलिया, आवागमन में परेशानी, हादसे की आशंका
06-Jul-2022 4:49 PM
जर्जर पुलिया, आवागमन में परेशानी, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  6 जुलाई। 
बचेली नगर के मुख्य मार्ग पुराना मार्केट शिव मंदिर के पास स्थित चेक डेम नंबर 5 का पुलिया जर्जर स्थिति में है। बडे-बड़े गढ्ढे जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ है लोगों को आवागमन में दिक्कते आ रही है।
जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, जनप्रतिनिधियो से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन तब भी इस स्थिति जस की तस बनी हुई है।

कलेक्टर से लेकर विधायक, सांसद, विभाग के अधिकारी, मंत्री, एनएमडीसी के डायरेक्टर या बड़े अधिकारी इस मार्ग से होकर आते-जाते है, लेकिन शायद उनकी गाड़ी इतनी लक्ज़री रहती होगी कि इस जर्जर स्थिति का उनको पता नहीं चलता होगा।
बरसात का पानी भरा होने से गढ्ढे का अंदाजा दुपहिया वाहन चालक नहीं लगा पाते है और गिर जाते है।

लोक  निर्माण  विभाग के अधिकारी का कहना है कि सडक़ निर्माण के लिए करोड़ो का टेंडर हो चुका है, इसमें यह पुलिया भी शामिल है, नया पुलिया बनेगा।
लोगों का कहना टेंडर अभी हुआ है, निर्माण कार्य शुरू होने में समय लगेगा, तो क्या तब तक इसी खराब व जर्जर पुलिया से आवागमन करते रहेगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news