दन्तेवाड़ा

आंबा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने दिया धरना, निकाली रैली
06-Jul-2022 9:22 PM
आंबा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने दिया धरना, निकाली  रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 जुलाई।
बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके इसके उपरांत रैली निकाली गई। एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष किरण नाग ने बताया कि प्रदेश सरकार को वादा निभाओ की मांग हेतु अंतर्गत 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में रैली निकाली जा रही है। इनमें आंगनबाड़ी कर्मियों को शिक्षाकर्मी के सामान शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मासिक पेंशन लागू किया जाए। सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 100 फ़ीसदी नियुक्ति दी जाए। शासकीय कार्यों के संपादन हेतु मासिक इंटरनेट चार्ज प्रदान किया जाए।

 आंगनबाड़ी कर्मियों ने आंंवरा भाटा से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। अंत में एसडीएम शिवनाथ बघेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news