कवर्धा

मोबाइल, हार्डवेयर की दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद
07-Jul-2022 5:10 PM
मोबाइल, हार्डवेयर की दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 जुलाई। 
ग्राम झलमला में बीती रात मोबाइल व हार्डवेयर कपड़ा के दुकान में चोरी करने वाले चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जानकारी सुबह पुलिस थाना में दुकान के मालिक ने दी, जिस पर पुलिस ने आकर जांच तफ्तीश शुरू कर दी। घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए ग्राम झलमला के सोनू मोबाइल हार्डवेयर कपड़ा दुकान के संचालक सुशील पटेल ने बताया कि उनका दुकान जामुन पानी रोड में स्थित है, उनके दुकान के दो काउंटर हैं, जहां चोरों ने दोनों काउंटर पर हाथ साफ किया  कल मंगलवार दरमियानी रात में 12बजे के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है सीसीटीवी में चोर का फुटेज साफ साफ दिख रहा है।

नगदी व सामान की चोरी
दुकान के संचालक सुशील पटेल के बेटे सोनू ने बताया कि उनके मोबाइल हार्डवेयर की दुकान में चोर ने नगदी व कपड़ा दुकान से कपड़ा व मोबाइल के समाज की चोरी की है। चोर के द्वारा दुकान के बैग का ही उपयोग किया गया है। सोनू ने बताया कि पुलिस थाने में 4000 नगदी सहित 25000 के सामान की चोरी जाने की रिपोर्ट उनके द्वारा की गई है।

शातिराना अंदाज में चोरी
चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दुकान के ही हेलमेट का प्रयोग किया और अपने साथ हेलमेट हुआ घर में रखा हुआ जूता को भी पहनकर चला गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चोर खाली पैर दुकान में घुसा था और वापस होते समय वह हेलमेट व जूता पहने हुए कंधे पर बैग लटका कर निकला है। सीसीटीवी फुटेज उसका चेहरा साफ नजर आ रहा है। दुकान और घर पास होने के बाद कूलर के आवाज के चलते इन्हें चोर के आने की जानकारी नहीं मिली चोर के द्वारा ताला तोडऩे के लिए घर में रखी कैंची और पेचकस का भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा चोर  के द्वारा ऊपर वाले कमरे के दरवाजे को छोड़ नीचे के सभी कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दिया गया था।
 इस तरह बड़े ही शातिर आना अंदाज में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news