कवर्धा

बुजुर्ग महिला को सांप ने काटा, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
07-Jul-2022 5:14 PM
बुजुर्ग महिला को सांप ने काटा, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 जुलाई।
विकासखंड के चिल्फी थाना के ग्राम पंचायत बहना खोदरा के ग्राम सूपापानी में एक बुजुर्ग महिला को किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। उक्त बुजुर्ग महिला को डायल 112 चिल्फ़ी थाना की सहायता से आयुष्मान केंद्र चिल्फी घाटी इलाज हेतु लाया गया जहां तत्काल महिला का इलाज प्रारंभ हो गया है।

घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए चिल्फी थाना के डायल 112 पैंथर 2 के आरक्षक आज आशु तिवारी व चालक चुम्मन साहू ने बताया आज 7 जुलाई को कालर के द्वारा 11 बजे सूचना प्राप्त हुई की बहनाखोदरा पंचायत के आश्रित ग्राम सूपा पानी की सतवंतिन  बाई धुर्वे  राम सिंह धुर्वे उम्र 60 वर्ष महिला को किसी जहरीले सांप ने काट लिया है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल डायल 112 की टीम के द्वारा देर न करते हुए तत्काल चिल्फ़ी से लगभग 10 से 12 मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सूपापानी पहुंचकर महिला को तत्काल इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी घाटी लाया गया। जहां महिला का इलाज तत्काल प्रारंभ हो गया डॉक्टर ने बताया कि महिला को तत्काल लाने से  वह खतरे से बाहर है, महिला का ईलाज प्रारंभ हो गया है, प्रथम दृष्टया वह खतरे से बाहर नजर आ रही है। प्राथमिक उपचार के बाद इसे उचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला रेफर कर दिया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एम ओ डॉ योगेश साहू ने बताया कि अभी क्षेत्र में सर्पदंश के मामले लगातार आ रहे हैं। मानसून के आने के बाद से लगभग 2 दर्जन से अधिक सर्पदंश के मामले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में आए हैं, जिनमें शत प्रतिशत लोग ठीक होकर अपने घर को चले गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नेक वेनम उचित इलाज के माध्यम से मरीज को 24 घंटे के भीतर ही राहत मिल रहा है और लगातार सर्प दंश के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कड़ी मेहनत कर लोगों की जान बचाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news