गरियाबंद

सहकारी आंदोलन को मजबूत करने जुटी है मोदी सरकार-बजाज
08-Jul-2022 3:48 PM
सहकारी आंदोलन को मजबूत करने  जुटी है मोदी सरकार-बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,  8 जुलाई।
अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति कौंदकेरा के धान उपार्जन केंद्र में 15.50 लाख रु. की लागत से निर्मित 200 मेट्रिक टन के खाद गोदाम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि 6 जुलाई को आज ही के दिन ठीक एक वर्ष पहले केंद्र सरकार ने अलग सहकारिता मंत्रालय के गठन का फैसला लिया था।

प्रधानमंत्री के सहकारिता मंत्रालय के अलग गठन के बाद से लगातार सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश की 63000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कंप्यूटरीकरण के केंद्र सरकार के ताजे फैसले से सहकारी समितियों के कार्य में पारदर्शिता व विश्वसनीयता आएगी तथा कार्यक्षमता बढ़ेगी।

इससे करोड़ों किसानों को फायदा होगा। श्री बजाज ने कहा कि देश के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह ‘‘सहकार से समृद्धि’’ के विजन के साथ सहकारी आंदोलन को मजबूत करने में प्राण प्रण से जुट गए है। उन्होने देश में सहकारी शिक्षा को लोकप्रिय बनाने के लिए सहकारी विश्वविद्यालय के गठन की घोषणा की है जो कि स्वागत योग्य है।

लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता सरपंच गणेश डहरिया ने की। कार्यक्रम में दयालु राम गाड़ा, नत्थू राम साहू, भूषण मंडल, नोनी बाई सेन, मदन लाल साहू, मकसूदन साहू, पुरुषोत्तम साहू, कुंवर सिंह साहू, रूपेश कुमार साहू, पूरन लाल साहू, नानकराम यादव, राधेश्याम, कांतिबाई साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news