दन्तेवाड़ा

नक्सली ने किया समर्पण, कई वारदातों में था शामिल
09-Jul-2022 8:50 PM
नक्सली ने किया समर्पण, कई वारदातों में था शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जुलाई।
दंतेवाड़ा पुलिस की पहल घर वापस आइए को शनिवार को एक और सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार के समक्ष इंद्रावती एरिया कमेटी के डीएकेएमएस सदस्य ने आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा और डीआईजी सीआरपीएफ द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है, जिससे वे मुख्यधारा में जुड़ सकें। इस उद्देश्य में राज्य शासन के की पुनर्वास नीति विशेष सहायक होगी।

पुलिस अफसरों की अपील का इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत कौरगांव डीएकेएमएस सदस्य घासी अटामी (52) पर असर पड़ा। उसने पुलिस अफसरों के समक्ष घर वापसी की। उक्त नक्सली थाना बांगापाल अंतर्गत कौरगांव का निवासी है।

आत्मसमर्पित नक्सली ने बताया कि वह कौरगांव सरपंच मनीराम कड़ती की पुलिस मुखबिरी के आरोप में अपहरण कर हत्या की वारदात में शामिल था। इसके साथ ही छिंंदनार से पाहुरनार सडक़ के दौरान पुल के समीप 8 किलोग्राम वजन का टिफिन बम लगाने की वारदात में शामिल था। गुमलनार से  मुस्तलनार सडक़ के दौरान पुल के समीप 5 किलोग्राम वजन का आईईडी लगाने की वारदात में भी भागीदार था। घासीराम नक्सली संगठन में 6 वर्षों से सक्रिय था।

उल्लेखनीय है कि घर वापस आइए अभियान के तहत आज पर्यंत 546 नक्सलियों ने घर वापसी की है। इनमें से 133 नक्सली ईनामी नक्सली की श्रेणी में शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news