दन्तेवाड़ा

आजादी का अमृत महोत्सव, आइकोनिक सप्ताह में स्कूलों में रोपे पौधे
09-Jul-2022 9:02 PM
आजादी का अमृत महोत्सव, आइकोनिक सप्ताह में स्कूलों में रोपे पौधे

छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मियों ने उत्साह से लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  9 जुलाई।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे आइकोनिक सप्ताह के दौरान एनएमडीसी बचेली ने वार्ड क्रं. 4 में संचालित शासकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय प्राथमिक शाला सरस्वती बचेली में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकोनिक सप्ताह पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 जुलाई को एनएमडीसी, बचेली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी के मजुमदार (मुख्य महाप्रबंधक) एनएमडीसी बचेली, काम्प्लेक्स थे। इस दौरान सीएसआर विभाग के उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय, सिविल विभाग से उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक एसके पांडे, प्रबंधक विजय कुमार,  शाला के प्रधान अध्यापक चंद्रकला ठाकुर, नमिता कश्यप, इसके अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकों व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। अतिथियों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया व पौधों का रोपण किया।

मुख्य अतिथि श्री मजुमदार ने उपस्थित सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि एनएमडीसी पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है तथा पर्यावरण को संरक्षित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे परियोजना के आस-पास का क्षेत्र और अधिक हरा-भरा हो सके।

उन्होंने यह भी बताया कि एनएमडीसी पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कई कदम उठा रही है, जिसमें वृक्षारोपण भी एक है। विभागध्यक्ष सीएसआर ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमें केवल विशिष्ट अवसरों पर ही पौधे नहीं लगाने चाहिए बल्कि स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए यह एक नियमित आदत होनी चाहिए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को प्रोत्साहित कर स्वछता और वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देना था। इसके अतिरिक्त एनएमडीसी, बचेली लगभग 20,000 से भी अधिक फलदार पौधे किसानों के खेतों में लगवाने जा रही है।

एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली काम्प्लेक्स में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन 4 से 10 जुलाई तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक कई कार्यक्रमों का आयोजन हो गया है-जैसे की चलित प्रदर्शनी वाहन, स्वछता ड्राइव, टॉक शो तथा सेमिनार। इन सभी कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत अभियान जैसे अभियानों को बढ़ावा देना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news