कवर्धा

ट्रक से डीजल चोरी, सीसीटीवी में कैद
11-Jul-2022 8:33 PM
ट्रक से डीजल चोरी, सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 जुलाई। 
हाईवे में डीजल चोरी व लूट आदि की घटना थम नहीं रही है, बीती रात नगर के बिलासपुर रोड में शराब भट्टी के पास स्थित मां जानकी फ्यूल्स में खड़ी ट्रक से चोरों ने 200 लीटर डीजल की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की वारदात पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

बोलेरो में आए थे चोर
ट्राला के चालक परमेश्वर साहू ने बताया कि वह कटनी से चूरा लोड करके झारसुगुड़ा जा रहा था, गाड़ी में कटनी से टैंक फुल कराया था, जिसमें 350 लीटर डीजल डलवा कर निकला था। नींद आने पर वह रात तक 10. 30 से 11 के दरमियान पर मां जानकी फ्यूल्स पेट्रोल पंप के पार्किंग में गाड़ी खड़ा करके सोया हुआ था, रात को 3.27 को डीजल चोरी करने सफेद बोलेरो में चोर केन लेकर आए थे और 4 कैन में लगभग 200 लीटर डीजल चोरी करके ले जाने की  संभावना चालक  ने जताई है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर 
नगर के बिलासपुर मोहगांव रोड में स्थित मां जानकी फ्यूल्स में कटनी से झारसगुड़ा उड़ीसा जा रहे ट्राला क्रमांक सी जी 07 बी एच 2590 के सामने  बोलेरो को खड़ा कर घटना को  दिलेरी से अंजाम दिया है। झारसुगुड़ा जा रहे ट्राला चालक को नींद आने पर पेट्रोल पंप के पार्किंग में गाड़ी खड़ा करके सो गया जहां पर रात 2.30 बजे तक  पेट्रोल पंप में डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी वहीं डीजल टैंक के बाजू में एक छोटा हाथी भी खड़ा हुआ था और चालक भी केबिन में सोया हुआ था उसके बाद  भी सफेद कलर की बोलेरो को सामने खड़ा करके डीजल की चोरी की गई है जो कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है

मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी ट्राला चालक को मां जानकी फ्यूल्स के संचालक प्रदीप वर्मा ने सीसीटीवी फुटेज के साथ में थाने में दी है । मां जानकी फ्यूल्स के संचालक प्रदीप वर्मा ने बताया कि आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का स्प्रे आदि का प्रयोग किया जाता है, उन्होंने बताया कि अभी लगातार इस तरह के वाकये हो रहे हैं। घटना को अंजाम देने के लिए किसी स्प्रे का प्रयोग किया जाता है। ताजा घटना में भी ऐसा ही हुआ लगता है, क्योंकि ड्राइवर केबिन पर सोया हुआ था और छोटा हाथी जिस पर दो तीन व्यक्ति के सोने की जानकारी मिल रही है और उन्हें डीजल चोरी की भनक तक नहीं लगी सवेरे उठने पर घटना का पता  इससे इस बात की पुष्टि होती है कि वह किसी प्रकार का स्प्रे का प्रयोग घटना को अंजाम देने के समय करते हैं फिलहाल  बोड़ला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हाईवे में लगातार घट रही है घटनाएं
अभी कुछ समय से हाईवे में लगातार डीजल चोरी व स्टेपनी आदि की चोरी की घटनाएं घट रही हैं। बोड़ला के वार्ड नम्बर 9 नेशनल हाइवे में सरेराह घर के सामने  से गाड़ी खड़ी करके डीजल और टायर की चोरी का मामला आया था उसके कुछ दिनों बाद चिल्फी घाटी में आरोपियों द्वारा देशी कट्टा चला कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। कुछ माह पहले पौड़ी में भी बिलासपुर रोड में स्थित पेट्रोल पंप से खड़े ट्रक से डीजल चोरी करने का मामला आया था।  डीजल चोरी के सभी मामले में आरोपियों द्वारा सफेद कलर की बोलेरो का प्रयोग करने की जानकारी सामने आ रही है। इस तरह लगातार घटती घटनाओं से हाईवे में भय का माहौल  है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news