जान्जगीर-चाम्पा

पारसमणी पत्थर के लालच में बैगा की हत्या, जंगल में दफनाया, महिला सहित 10 गिरफ्तार
12-Jul-2022 9:01 PM
पारसमणी पत्थर के लालच में बैगा की हत्या, जंगल में दफनाया, महिला सहित 10 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 12 जुलाई।
पारसमणी पत्थर के लालच में बैगा की हत्या करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार 9 जुलाई को प्रार्थियां रामवती यादव निवासी मुनुंद ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  8 जुलाई को उसका पति बैगा का काम करने के लिए किसी के बुलाने पर गए थे, उसके बाद से घर नहीं आने एवं रात करीब 12 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा घर का दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा खोलने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थिया के हाथ एवं मुंह में कपड़ा बांधकर घर के अंदर घुसकर घर में रखे नकदी रकम 23 हजार रु., 2 सोना का फुल्ली, एक चांदी का पायल, दो जोड़ी चांदी की बिछिया को चोरी कर ले गये, साथ ही घर के पूजा स्थान के पास सब्बल से खुदाई भी किये, किंतु कुछ नहीं मिलने पर वापस चले गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही टेकचंद जायसवाल, राजेश हरवंश से पूछताछ की गई। संदेहियों के द्वारा पुलिस को गुमराह किया जाता रहा, किंतु तकनीकी टीम के द्वारा प्राप्त साक्ष्य, विवेचना क्रम में आये तथ्यों तथा गोपनीय सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि बाबूलाल यादव के पास पारस पत्थर होने की जानकारी मिलने पर उससे पारस पत्थर प्राप्त करने के लिए अपने अन्य साथी रामनाथ श्रीवास, मनबोधन यादव, छवी प्रकाश, यासिन खान, खिलेश्वर पटेल, तेजराम पटेल, अंजू पटेल, सतीश केसकर एवं शांति कश्यप के साथ मिलकर योजना बनाकर बाबूलाल यादव को उसके घर से इलाज के बहाने झाड़-फूंक कराने के बहाने से उसे घर से बुलाकर अपने साथ खिसोरा पंतोरा के कटरा के जंगल ले गये।

जंगल में बाबूलाल यादव से पारसमणी पत्थर के बारे में पूछने पर उसके पास नहीं होना बताने पर बाबूलाल को जंगल में बंधक बना लिये। मनबोधन अपने साथी छवीप्रकाश, यासिन शेख, खिलेश्वर राम पटेल, तेजराम पटेल, अंजू पटेल, सतीश केसकर के साथ मिलकर पारसमणी पत्थर को खोजने के लिए उसी रात करीब 12 बजे बाबूलाल के घर ग्राम मुनुंद गये। जहां बाबूलाल की पत्नी रामवती यादव से घर का दरवाजा खुलवाकर उसके घर अंदर घुसकर उसके हाथ-मुंह को बांधकर पूरे घर में पारसमणी पत्थर की खोजबीन करने पर घर में नकदी रकम 23 हजार रु., एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी का बिछिया, दो नाक की फुल्ली मिलने पर उसे अपने साथ रख लिये। घर के भगवान वाला कमरा तथा अन्य स्थान को खोदकर पारसमणी पत्थर की तलाश किये, पारस नहीं मिलने पर रकम एवं सोने-चांदी के सामान चोरी कर भाग गये।

बाबूलाल के घर से पारस नहीं मिलने पर 8 जुलाई को ही रात को वापस कटरा जंगल में आकर राजेश हरवंश, मनबोधन यादव, छवीप्रकाश जायसवाल, यासिन खान, खिलेश्वर राम पटेल, तेजराम पटेल एवं अंजीव पटेल सभी मिलकर बाबूलाल यादव से पारसमणी पत्थर नहीं देने पर गुस्से में आकर सभी आरोपियों द्वारा उसके साथ हाथ-मुक्का एवं लाठी-डण्डा से मारपीट कर बाबूलाल की हत्या कर शव को वहीं फेंक कर चले गये थे।

दूसरे दिन 9 जुलाई को बाबूलाल के शव को छिपाने के उद्देश्य से कटरा के जंगल में गड्ढा खेादकर गाड़ दिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी राजेश हरवंश के मेमोरण्डम कथन एवं उसकी निशानदेही के आधार पर मृतक बाबूलाल यादव के शव को कटरा के जंगल से कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में खुदाई कर बाहर निकालकर मृतक बाबूलाल यादव के शव का पंचनामा किया गया।

संदेहियों को हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से प्रार्थिया के घर से चुराये हुुए नगदी रकम 9 हजार रु., एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी बिछिया एवं मृतक बाबूलाल को मारपीट करने के दौरान उपयोग हुआ लाठी डंडा तथा मृतक के शव को खेादकर गाडऩे के लिए उपयोग किये हुए फावड़ा, कुदारी सब्बल, घटना में प्रयुक्त 3 मोटर सायकल, मृतक बाबूलाल का थैला, मोबाइल एवं अन्य सामान, जिसको आरोपियों ने लेवई के जंगल में जला दिये थे, जिसके अधजले अवशेष को भी लेवई जंगल से बरामद किया गया है।

प्रकरण में हत्या तथा डकैती की घटना के तत्व परिलक्षित होने पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण में 395, 302, 201, 120बी, 342, 34 की धारा जोड़ी गई है।

आरोपी टेकचंद जायसवाल उम्र 49 वर्ष निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार, रामनाथ श्रीवास उम्र 52 वर्ष निवासी महमदपुर थाना अकलतरा, राजेश हरवंश उम्र 40 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना बलौदा,  मनबोधन यादव निवासी बिरगहनी थाना बलौदा, छवी प्रकाश जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार, यासिन खान उम्र 21 वर्ष निवासी रिसदी जिला कोरबा, खिलेश्वर राम पटेल उम्र 42 निवासी सिर्री थाना पामगढ़ वर्तमान निवासी हरदी बाजार जिला कोरबा, तेजराम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी बोइदा थाना पाली जिला कोरबा, अंजू कुमार पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी कापूबहरा जिला कोरबा एवं  शांति बाई यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना बलौदा के द्वारा अपराध में संलिप्तता स्वीकार करने तथा उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news