गरियाबंद

महिला को हाथी ने कुचला, मौत
14-Jul-2022 1:21 PM
महिला को हाथी ने कुचला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जुलाई।
बीती रात हाथियों के दल ने खेत में बने झोपड़ी में सो रही महिला को कुचलकर मार डाला, मामले की जानकारी लगते ही सुबह वन विभाग के अधिकारियों का दल और पुलिस प्रशासन घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुटी है। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद वन मंडल अंतर्गत मैनपुर वन परिक्षेत्र एवं धवलपुर वन परिक्षेत्र में पिछले 3 दिनों से हाथियों का दल पहुंचा हुआ है और किसानों के झोपडिय़ों को नुकसान पहुंचा रहा है,  वन परिक्षेत्र धवलपुर अंतर्गत झापान नाला पुलिया के ऊपर कक्ष क्रमांक 867 में हाथियों के दल ने तडक़े 3 बजे के आसपास पहुंचा और हाथियों के चिंघाड़ से झोपड़ी के भीतर सो रही आदिवासी महिला लक्ष्मी बाई अपने पुत्र को देखने के लिए बाहर निकला। महिला जैसे ही झोपड़ी से बाहर निकली, हाथियों के दल ने पटक कर मार दिया। मैनपुर से महज 14 कि भी दूर नेशनल हाईवे 130 से महज 4 किलोमीटर दूर पर यह घटना घटने से भारी दहशत है। 


गुरुवार 1 बजे तक खबर लिखे जाने तक वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर एवं वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी के साथ पुलिस के प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुके है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news