कवर्धा

साइकिल से राशन लेने जा रहे बैगा दंपत्ति को बाइक ने मारी टक्कर
14-Jul-2022 4:38 PM
साइकिल से राशन लेने जा रहे बैगा दंपत्ति को बाइक ने मारी टक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 जुलाई।
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 नेशनल हाईवे में राशन लेने के लिए रहे बावापथरा  के बैगा दंपत्ति को अम्लीटोला के मोटरसाइकिल सवार युवक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बैगा महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसके पति व छोटे बच्चे को भी सामान्य चोटे आई हैं, जिसे तत्काल आपातकालीन सेवा डायल 112 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया।

घटना के विषय में और विस्तार से जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक रमेश राडेकर व चालक ओम प्रकाश साहू ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के नेशनल 30  पर स्थित वार्ड नंबर 13 में हेचरी , भंडार जाने वाले कैनाल रोड मे मोटरसाइकिल सवार युवक ने साइकिल से जा रहे ग्राम बाबा पथरा के फुलवंतीन बाई पति रमन बैगा उम्र 30 साल व उनके डेढ़ साल के बच्चे को भी सिर पर मामूली चोट लगी है जिसे तत्काल देर न करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया।

राशन लेने जा रहे थे भीरा
बैगा दंपत्ति रमन उनकी पत्नी फुलवंती अपने छोटे बच्चे के साथ साइकिल में सवार होकर ग्राम पंचायत भीरा के उचित मूल्य की दुकान में चावल लेने जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। रमन बैगा ने बताया कि वह अपने साइड में था पीछे से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09  6150 से अचानक पीछे से गलत साइड में आकर साइकिल के पीछे कैरियर में जहां उनकी पत्नी बैठी थी, जोरदार टक्कर मार दिया मोटरसाइकिल की टक्कर से फुलवंतीन के सिर में गहरी चोट आई और इनके भी सिर व हाथ पैर में सामान्य चोटे तथा मोटरसाइकिल सवार युवक थानू यादव पिता गोपाल यादव वार्ड नंबर 15 बोड़लाअमली टोला निवासी युवक भी घायल हो गया है

इमरजेंसी सेवा का मिला लाभ
बोड़ला बीच पारा नेशनल हाईवे 30 भंडार और हेचरी जाने वाले रोड में हुए हादसे के तुरंत बाद बोड़ला थाना से डायल 112 घटनास्थल पर पहुंच  तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु पहुंचा कृपया व घटना के बाद घटनास्थल पर जमा भीड़ को इधर-उधर कर नेशनल हाईवे में सडक़ किनारे गाड़ी और साइकिल को व्यवस्थित कर पीडि़तों को तत्काल इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराया गया। थाना क्षेत्र में कहीं भी घटना दुर्घटना घटने पर थाना के पैंथर 1 व 2 के द्वारा लोगों को तत्काल आपातकालीन सेवा प्रदान किया जा रहा है। लोग इस आपातकालीन सेवा से काफी खुश नजर आते हैं ।

इस विषय पर मंडी के सदस्य संजय लिखाते व एल्डरमैन नगर पंचायत बोड़ला भरत सोनकर व भागवत पटेल ने बताया कि यह सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है दुर्घटना घटित होने के बाद लोगों को तत्काल आपात चिकित्सा की आवश्यकता होती है ।

एनएच में चिल्फी से लेकर कवर्धा तक लगातार डायल 112 के द्वारा दुर्घटना के बाद लोगों को अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है इस तरह डायल 112 की सहायता से लोगों को आपातकालीन सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रही है इसके लिए उन्होंने डायल 112 की टीम को धन्यवाद व शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news