गरियाबंद

भाजपा अजा मोर्चा की टीम पहुंची देवरी, मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस
17-Jul-2022 3:27 PM
भाजपा अजा मोर्चा की टीम पहुंची देवरी, मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जुलाई। 
राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी के राजेंद्र साहनी की गुरुवार की रात मेकाहारा रायपुर में निधन हो गया। शुक्रवार को युवक की लाश मेकाहारा से पोस्टमार्टम पश्चात गृह ग्राम देवरी लाया गया, जहां अंतिम संस्कार शाम को किया गया। बताया जा रहा है कि युवक 13 जुलाई को जहर सेवन कर लिया था। जिसे गंभीर अवस्था में रायपुर मेकाहारा भेजा गया था। वहीं परिजनों ने राजिम पुलिस पर मारपीट और प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।

साहनी परिवार और नगर के कुछ लोगों ने एसडीओ पुष्पेंद्र नायक एवं नगर निरीक्षक राहुल तिवारी से पुलिस प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई तथा इस संबंध में आवेदन परिजनों की ओर से दिया गया है ।

अंत्येष्टि उपरांत शनिवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय तथा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों तथा उनके साथ थाना ले जाए गए उनके मित्र से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली। सभी भाजपा पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए ढाढस बंधाया और मामले में दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया। परिजनों ने पुलिस बर्बरता का आरोप लगाते हुए बताया कि अवैध शराब बेचने के आरोप में राजिम पुलिस द्वारा घर की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध शराब संबंधी साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले। बल्कि घर में रखे 80 हजार रुपये, गाड़ी की चाबी और राजेंद्र को पुलिस उठा ले गई। साथ में बोरसी निवासी उसके दोस्त हरिशंकर यादव को भी पुलिस थाना ले गए। राजिम पुलिस थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा मृतक राजेंद्र साहनी व हरिशंकर यादव पर पट्टे से अनेक बार मारपीट की गई, जिससे वे काफी भयभीत हो गए थे।
 

परिजनों का आरोप है कि कोर्ट से जमानत मिलने के उपरांत पुलिसकर्मियों द्वारा एक लाख रुपये की मांग मृतक राजेंद्र व उनके दोस्त हरिशंकर से की गई। भयभीत राजेंद्र ने एक लाख रुपए राजिम पुलिस को देने के लिए व्यवस्था करने का प्रयास किया, लेकिन व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस प्रताडऩा के डर से विषपान कर मौत को गले लगा लिया।
 

इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय चंन्द्रशेखर साहू, रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, मकसूदन साहू, लीलाराम साहू, मनोज विश्वकर्मा, विक्रम साहू, रामचरण साहू, तुकाराम, पोषण साहू, नेहरू साहू, शीतल साहू, मदन साहू, रिकेश साहू, किशोर साहू, डायमंड साहू, अजय साहू सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news