गरियाबंद

रेप के दो मामले, दोनों आरोपी गिरफ्तार
18-Jul-2022 4:20 PM
रेप के दो मामले,  दोनों आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जुलाई।
नाबालिग बालिका को बहल फुसलाकर भाग ले जाने और रेप के दो अलग-अलग मामलों में गरियाबंद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पाण्डुका पुलिस के अनुसार 08.अक्टूबर 2021 को नाबालिग बालिका के घर से लापता होने पर बालिका के पिता ने थाना पाण्डुका पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साइबर सेल की मदद से प्रकरण के अपहृत एवं संदेही आरोपी के मोबाईल का कॉल डिटेल प्राप्त किया गया। संदेही आरोपी अपने मोबाईल को बंद कर मोबाईल एवं सिम बदलते रहा। पुलिस लगातार परिजन व संदेही के दोस्तो से संपर्क कर पतासाजी मे ंजुटी रही। संदेही आरोपी के ठिकाने पर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी अपना स्थान बदल कर दूसरी जगह चला जाता था।

इसी तरह 1 जुलाई 2022 को नाबालिग बालिका अपने घर से रथ यात्रा देखने जाने की बात कही कर घर से निकली थी, जो घर वापस नही आने पर  2 जुलाई को अपहृत बालिका के पिता के रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर अपहृत बालिका का पतासाजी में लिया गया। अपहरण मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान जेआर ठाकुर एवं अन्य पुलिस अधिकारी के निर्देश पर थाना पाण्डुका से दो टीम गठित कर रायपुर एवं बेलरबाहरा धमतरी भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों जगहों से अपहृत बालिका को बरामद किया गया एवं आरोपी महेन्द्र कुमार धु्रव (21 वर्ष) गरगट्टी परसुली, जिला गरियाबंद एवं जनार्दन देवंशी  (21 वर्ष) सेमरढाब जिला गरियाबंद (छ.ग.) को पकड़ा गया।

आरोपियों द्वारा नाबालिग बालिकाओं को अपने प्रेम प्रसंग में फंसाकर बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा ले जाकर रेप करना पाये जाने पर दोनो आरोपियों को दो अलग-अलग प्रकरण में न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, सउनि श्रवण विश्वकर्मा, प्रआर हेमंत यादव, सतीश यादव, आरक्षक सुशील पाठक, सतीश गिरी, गंगाधर सिन्हा, कादर अली, महिला आरक्षक दुलेश्वरी धु्रव का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news