गरियाबंद

पुलिस की टीम पहुंची विद्यालय, बच्चों को दी हादसों से सचेत रहने किया जागरूक
18-Jul-2022 4:20 PM
पुलिस की टीम पहुंची विद्यालय, बच्चों को दी हादसों से सचेत रहने किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जुलाई।
महिलाओं को होने वाले अनेक समस्याओं एवं अप्रिय घटनाओं के प्रति सचेत एवं जागरुक करने के उद्देश्य से पिंक गस्त एवं थाना अभनपुर की टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी पहुँची। टीम ने विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के लगभग 300 से अधिक बच्चों को आसपास होने वाले घटनाओं जिसमें खासकर बालिकाओं एवं महिलाएँ के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो ऐसी स्थिति में अपने सबसे विस्वास पात्र मित्र, शिक्षक एवं अपने माता-पिता को जरूर बताए। अपने साथ हो रहे किसी भी दुव्र्यवहार को कभी भी छुपाना नही चाहिए। उसका डटकर प्रतिरोध करें। साथ पास्को एक्ट के तहत नाबालिक बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण, शारीरिक अत्याचार को शिकायत के रूप पास के थाने में जाकर अथवा 112 नंबर डायल कर शिकयत दर्ज कराना चाहिए। अभनपुर थाना प्रभारी श्रीमती वेदवती दरियो ने बताया कि आजकल बच्चें मोबाइल में अनेक गेम खेलते है। सोशल मीडिया में अपनी फोटो अपलोड करते हैं और फोटो अपलोड को अनजान व परिचित व्यक्ति द्वारा दुरुपयोग किया जाता है। ऐसे धोखाधडी, सायबर क्राइम से कैसे बचे ऐसे अनेक जानकारी पिंक गस्त के माध्यम से दिया गया। कार्यक्रम में मोटिवेशल ट्रैनर के रूप में उपस्थित ललित कुमार ने बालिकाओं को बहुत ही रोचक ढंग से प्रैक्टिकल कर विस्तार से बच्चों को समझाया। साथ ही बच्चों को उनकी आगे के भविष्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्याम लाल साहू तथा आभार प्राचार्य सुश्री डी दास ने किया। इस दौरान सरपंच बुद्धेश्वर साहू, व्याख्याता श्री गायकवाड, संतराम सोनबर्षा, प्रधान पाठक गैंदलाल साहू, डॉ योगिता यदु, श्रीमती ईश्वरी साहू, संतोषी बघेल, शैलेंद्री मिरी, रश्मि साहू, अरूण साहू, अश्वनी साहू, चांदनी दीवान, साहू लुकेश नामदेव समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news