कोरबा

जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज का शपथ ग्रहण
20-Jul-2022 3:14 PM
जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज का शपथ ग्रहण

कोरबा, 20 जुलाई। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज’ में नवीन कार्यकारिणी के द्वारा चेम्बर भवन में शपथ ग्रहण किया गया। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सह-उपाध्यक्ष, प्रशासन व सुरक्षा, बाल्को अवतार सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज रामसिंह अग्रवाल के द्वारा की गई।

इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी आशीष खेतान व सहायक चुनाव अधिकारी के द्वारा नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री विनोद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी को प्रमाणपत्र दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल के द्वारा अपने उद्बोधन में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई तथा कहा कि इस चेम्बर भवन में व्यापारियों के साथ मिलकर 14 वर्ष का समय मेरे द्वारा पूर्ण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष योगेश जैन के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हमारे संगठन में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के व्यापारी भी शामिल हैं। इस कार्यकाल में लगभग 400 नवीन सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। चेम्बर भवन के प्रथम तल का निर्माण भी कार्ययोजना का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरी कार्यकारिणी को बधाई देता हूं।

अच्छा हुनर व धैर्य होने पर एक सफल व्यापारी बन सकता है। आज व्यापार का महत्व बहुत ज्यादा है। चेम्बर अपने सदस्यों का ध्यान रखता ही है साथ ही धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोविड के समय व्यापारियों ने काफी मदद की थी।

शपथ अधिकारी अवतार सिंह के द्वारा नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री विनोद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी को शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही नवीन कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ अधिकारी के द्वारा शपथ दिलवाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news