गरियाबंद

पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
21-Jul-2022 3:02 PM
पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जुलाई।।
वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और नंद घर परियोजना के परिचालन और अनुरक्षण पार्टनर जनमित्रम के संयुक्त तत्वाधान में 101 नंद घरों में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एक उन्नत दिशा में कदम उठाते हुए पशु देखभाल (एनिमल वेलफेयर) की ओर रुख करते हुए 19 जुलाई को दुर्ग स्थित सेमरी नँद घर में निशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में पशु पोषण आहार संबंधित जानकारी, खुरहा चपका, जोड़ो में सूजन, गर्भपात, प्लेसेंटा का रुकना, मुंह और जीभ में छाले, थन में घाव, ब्रूसेलोसिस रोग आदि पशु जन्य रोगों के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही साथ ब्रूसेलोसिस का टीका 4 से 6 माह के बछड़े को लगाया गया। इस कार्यक्रम में पशु चिकत्सा अधिकारी डॉ संजय उपाध्याय, डॉ नरेश बंछोर, दिनेश कुमार साहू शामिल हुए। इस शिविर में 51 किसानों के लगभग 100 से 163 पशुओं का उपचार किया गया। शिविर में शामिल लोगों को मास्क वितरण किया गया। उक्त शिविर में नँद घर परियोजना के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक धर्मेंद्र साहू, पंकज वर्मा, क्लस्टर समन्वयक श्रीमती संध्या वर्मा की अहम भागीदारी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news