कोरबा

पोता-पोती को तालाब में डूबते देख दादी कूद गई बचाने, तीनों की मौत
22-Jul-2022 12:27 PM
पोता-पोती को तालाब में डूबते देख दादी कूद गई बचाने, तीनों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 22 जुलाई। जिले के करतला ग्राम में एक तालाब में डूब जाने से पोता-पोती और उसकी दादी की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह गांव के विजेंद्र कंवर की मां सूरज बाई अपनी 7 साल की पोती जाह्नवी और 5 साल के पोते अखिल को लेकर खेत की ओर घूमने गई थी। लौटने के दौरान वे रास्ते के तालाब में रुक गए। पोता और पोती नहाने के लिए तालाब में उतर गए। बारिश के कारण तालाब में काफी पानी भरा था, जिसका अंदाजा दोनों बच्चे नहीं लगा सके और गहराई में जाकर डूबने लगे। यह देखकर दादी सूरज बाई (56 वर्ष) ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन उस समय तालाब के पास कोई नहीं था। इस पर वह खुद दोनों को बचाने के लिए तालाब में कूद गई। उसने बच्चों तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन दोनों बच्चों के साथ-साथ खुद भी डूब गई। कुछ देर बाद गांव वालों ने देखा कि दादी का शव तैर रहा है और बच्चों के चप्पल किनारे रखे हुए हैं। इसकी सूचना तुरंत करतला पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news