कांकेर

सुरडोंगर स्कूल की 37 छात्राओं को मिली साइकिल
24-Jul-2022 6:11 PM
सुरडोंगर स्कूल की 37 छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 24 जुलाई। केशकाल नगर के सुरडोंगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 37 छात्राओं को राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। निशुल्क साइकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आयी। छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व शाला समिति के अध्यक्ष फिरोज खान एवं कृष्ण दत्त उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार की अध्यक्षता में सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के प्राचार्य रामगपाल ठाकुर ने छात्राओं व अतिथियों को राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना की जानकारी दी। जिसके बाद शाला समिति के अध्यक्ष फिरोज मेमन ने  कहा कि इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बडा वरदान है।

इसी तरह केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने कहा कि शिक्षा का अलग महत्व है अगर आपके पास शिक्षा नहीं है तो आप कितने भी पैसे वाले हो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता, सरकार आप लोगों के लिए खड़ी है। आप मेहनत करें और अच्छे अंको से प्राप्त कर नगर का नाम रोशन करें । सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा, अग्रहीत कुमेटी, इरफान नथानी ,बीजू वेदव्यास, व्याख्याता जी आर वट्टी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शिल्पी शर्मा व लीना नाग ने किया..।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news