राजनांदगांव

शराब बेचते दो आरोपी पकड़ाए, 84 पाव बरामद
25-Jul-2022 2:59 PM
शराब बेचते दो आरोपी पकड़ाए, 84 पाव बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में बसंतपुर पुलिस ने दो आरोपियों पर कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 84 पाव शराब जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राव के मार्गदर्शन पर शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्रवाई करने के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग कार्रवाई की जारही है।

पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर 24 जुलाई को बसंतपुर पुलिस द्वारा मोहारा बायपास के पास अवैध शराब बिक्री करने के लिए एक व्यक्ति शराब रखा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर उसे पकड़ा। नाम-पता पूछने पर अपना नाम बिरेन्द्र कुरें उर्फ रॉकी 24 साल कौरिनभाठा का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से 52 पौवा देशी प्लेन कीमती 4160 रुपए को जब्त किया गया।

इसी प्रकार गोल्डन रेस्टोरेंट के पास अवैध शराब बिक्री करने के लिए एक व्यक्ति शराब रखा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर पकड़े। उसने अपना नाम सोहेल खान 19 वर्ष साकिन नंदई गोंड़पारा का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा  कीमती 2560 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध क्रमांक 543/2022 एवं 544 /2022 कायम किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news