राजनांदगांव

गुड टच-बैड टच, सायबर ठगी से बचने दिए सुझाव
25-Jul-2022 3:30 PM
गुड टच-बैड टच, सायबर ठगी से बचने दिए सुझाव

चलित थाना में ग्रामीणजन व स्कूली बच्चे हुए जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। 
छुरिया पुलिस ने निजात कार्यक्रम के तहत ग्राम तेन्दूटोला में चलित थाना का 24 जुलाई को आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान  ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके शिकायतों का निराकरण भी किया गया। साथ ही अन्य आपराधिक घटनाओं से बचने आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले में चलाए जा रहे ‘चलित थाना’ अभियान के तहत अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़   नेहा पांडेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरिया रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में छुरिया पुलिस स्टॉफ द्वारा सामुदायिक भवन ग्राम तेन्दूटोला में चलित थाना एवं निजात अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्कूली बच्चे शामिल थे।

इस अवसर पर पुलिस टीम ने चलित थाना के अंतर्गत स्कूली बच्चों को महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, टोनही प्रताडऩा इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर समझाईश दी। साथ ही नशा से संबंधित शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, गांजा, ड्रग्स, सुलोशन, सीरिंज आदि से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में समझाईश दी।

वहीं सायबर सबंधी अपराधों जैसे एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी, चिटफंड कंपनियों के धोखाधड़ी से बचने के महत्वपूर्ण बताए गए।  साथ ही ग्रामीणों को रोड एक्सीडेंट के कारण, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए समझाईश दी गई। चलित थाना में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराया। जिसका टीम ने त्वरित कार्रवाई करते निराकरण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news