राजनांदगांव

रन फॉर नेशन : शहादत को सलामी देने प्रतिभागियों ने लगाई दौड़
25-Jul-2022 3:55 PM
रन फॉर नेशन : शहादत को सलामी देने प्रतिभागियों ने लगाई दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
देश के गौरव अमर शहीदों की शहादत को सलामी देने रविवार सुबह संस्कारधानी ने दौड़ लगाया। राजनांदगांव रनर्स द्वारा आयोजित चैरिटी मैराथन इवेंट रन फॉर नेशन एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया गया। 24 जुलाई की सुबह शुरू हुए इस मैरॉथन इवेंट में एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

आयोजन को लेकर संस्कारधानी राजनांदगांव शहर के अलावा दूसरे जिलों के लोगों ने भी उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, स्टेडियम समिति से रणविजय सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
आयोजन में 5 किमी एवं 3 किमी की दौड़ आयोजित की गई थी। दौड़ की शुरुआत दिग्विजय स्टेडियम से हुई। प्रतिभागियों ने कमला कॉलेज चौक, आरके नगर, भदौरिया चौक होते हुए दिग्विजय स्टेडियम में पहुंचकर मैराथन खत्म की।

आयोजकों ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य सैनिक कल्याण फंड में योगदान देना था। आयोजन से इक_ा की गई राशि एक लाख 81 हजार रुपए भारत के वीर फंड के लिए  भेजी जाएगी। कार्यक्रम में शहर की गौरव जूनियर वेट लिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव का सम्मान भी किया गया। मेहमानों और प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। यह जानकारी राजनांदगांव रनर्स टीम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news